उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए राहत भरी खबर है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट होम क्वारनटीन हो गई थी.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फोटो-ट्विटर/@tsrawatbjp) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फोटो-ट्विटर/@tsrawatbjp)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

  • सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट थी पॉजिटिव
  • बाद में सीएम समेत मंत्रिमंडल हुआ था क्वारनटीन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए राहत भरी खबर है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट होम क्वारनटीन हो गई थी.

असल में, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनकी पूरी कैबिनेट होम क्वारनटीन हो गई है क्योंकि सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले करीब 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. कुछ दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सतपाल महाराज के कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के बाद नेताओं को उनके परिवार के लोगों को होम क्वारनटीन में भेज दिया गया है. बीते शनिवार शाम अमृता रावत की स्वैब रिपोर्ट आई जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. एक प्राइवेट लैब में उनका टेस्ट कराया गया था. इसकी जानकारी उनके ओएसडी अभिषेक शर्मा ने दी. अमृता रावत को रविवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में दाखिल कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement