उत्तराखंड: टिहरी में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस... 5 की मौत और 20 घायल

टिहरी में एक बड़ा हादसा हो गया. एक बस लगभग 70 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत. (Photo: Screengrab) बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत. (Photo: Screengrab)

अंकित शर्मा

  • टिहरी,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

उत्तराखंड के टिहरी में कुंजापुरी के पास सोमवार की सुबह एक हादसा हो गया. यहां एक बस खाई में गिर गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नशे में था डंपर का ड्राइवर, 300 मीटर तक जो मिला उसे रौंदता गया... जयपुर एक्सीडेंट में अब तक 19 की मौत


हादसा जनपद टिहरी- नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास हुआ. SDRF उत्तराखंड की 05 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. प्रशासन की तरफ से बस में 30–35 लोगों के सवार होने का दावा किया जा रहा है. सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक बस गहरी खाई में गिर गई. जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video

बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ-साथ बचाव दल भी पहुंच गया. जिसके बाद बस में फंसे लोगों निकाला गया. अभी तक 5 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

हादसे पर CM ने जताया दुख

हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement