महिला एसआई बोलीं- जब तक नहीं होता कोरोना का खात्मा, नहीं करूंगी निकाह

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपनी छुट्टी तक रद्द करवा ली है. ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला एसआई शाहिदा परवीन ने छुट्टी रद्द करवा कर अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

Advertisement
SI शाहिदा परवीन (Photo Aajtak) SI शाहिदा परवीन (Photo Aajtak)

aajtak.in

  • ऋषिकेश,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. क्या आम, क्या खास, हर कोई अपने हिसाब से कोरोना वायरस को हराने में जुटा है. इस लड़ाई को जीतने के लिए लोगों ने अपने सभी जरूरी काम तक छोड़ दिए हैं. खुद को खतरे में डालकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में जुटी है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला एसआई शाहिदा परवीन ने छुट्टी रद्द करवा कर अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एसआई शाहिदा परवीन ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में लंबे समय से तैनात हैं. 5 अप्रैल को उनका निकाह होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वो अपनी ड्यूटी कर रही हैं. इसलिए शाहिदा ने अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. शाहिदा का कहना है कि मेरे लिए मेरा देश और मेरी ड्यूटी सबसे पहले है. उनके इस फैसले में उनका परिवार पूरा साथ दे रहा है. कोरोना के खात्मे के बाद ही वो शादी के बंधन में बंधेंगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

शाहिदा की ड्यूटी इस समय मुनि की रेती क्षेत्र में क्वारनटीन हुए लोगों की देखरेख में लगी हुई हैं. शाहिदा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि जब तक कोरोना का खात्मा नहीं हो जाता वो तब तक निकाह नहीं करेंगी. उत्तराखंड पुलिस में तैनात इस महिला एसआई के जज्बे को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें, शाहिदा परवीन देहरादून जिले के भानियावाला की रहने वाली हैं. शाहिदा 27 मार्च को निकाह के लिए छुट्टी पर चली गई थीं. लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने 31 मार्च को बिना निकाह किए वापस ड्यूटी पर लौटना सही समझा.

शाहिदा परवीन अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. उनके इस जज्बे को देखकर आज हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जिस जज्बे से शाहिदा देश की सेवा कर रही हैं, उन पर देश को सदा नाज रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement