कुल्हाड़ी, चाकू, तलवारें... उत्तराखंड में स्थानीय व्यापारी पर हमला करने वाले 7 निहंग अरेस्ट, मिले खतरनाक हथियार

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए निहंग सिखों का एक स्थानीय व्यापारी से स्कूटर हटाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई और निहंगों ने तलवार से व्यापारी पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि इस हमले में वह किसी तरह बाल-बाल बच गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के पास निहंग श्रद्धालुओं और एक स्थानीय व्यापारी के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने सात निहंग श्रद्धालुओं को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने बीच-बचाव करने पहुंचे एक पुलिस अधिकारी पर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए निहंग सिखों का एक स्थानीय व्यापारी से स्कूटर हटाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई और निहंगों ने तलवार से व्यापारी पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि इस हमले में वह किसी तरह बाल-बाल बच गया.

Advertisement

निहंग श्रद्धालुओं के पास मिले कई खतरनाक हथियार

पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, आरोपी वहां से फरार हो चुके थे, लेकिन उन्हें थाने के गेट के पास पकड़ लिया गया. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी भी थाने पर जमा हो गए. मामला तब और बिगड़ गया जब यह पता चला कि निहंग श्रद्धालुओं के पास परंपरागत कृपाणों के अलावा कुल्हाड़ी, बड़ी दोधारी तलवारें, चाकू और अन्य धारदार हथियार भी मौजूद थे.

दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी बहस हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. जब पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो अमृतपाल नाम के एक निहंग ने एक सीनियर सब-इंस्पेक्टर के सिर पर तेजधार चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

पंजाब के फतेहगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की विभिन्न धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरप्रीत सेकेंड, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह के रूप में हुई है. सभी आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ जिले के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement