उत्तरकाशी में कथित अवैध मस्जिद हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को हिंदू संगठनों की जनाक्रोश रैली के दौरान हालात बेकाबू हो गए. प्रदर्शनकारियों से तीखी झड़प और पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें करीब 27 लोग जख्मी हो गए.
आज व्यापार मंडल और हिन्दू संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है. प्रशासन ने ऐतियातन BNS 163 लागू की है. इसके अंतर्गत 5 से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे.आज शुक्रवार की नमाज अदा की जानी है लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने नमाज का विरोध किया है. फिलहाल क्षेत्र में शांति है.
व्यापार मंडल ने आज यमुनाघाटी में बंद का ऐलान किया है जिसका असर दिखने लगा है यमुनाघाटी के बाजार फिलहाल बंद है. संगठन के जितेंद्र सिंह ने हिंदू संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: मस्जिद के विरोध में निकली रैली में हंगामा, पत्थरबाजी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
गुरुवार को भड़की थी हिंसा
तय कार्यक्रम के अनुसार, बृहस्पतिवार को कथित अवैध मस्जिद हटाने की मांग को लेकर रैली निकालने के लिए लोग हनुमान चौक पर एकत्रित हुए और ‘जय श्रीराम’ और ‘मस्जिद हटाओ’ के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी की ओर बैरिकेडिंग लगा दी जिसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
संयुक्त हिंदू संगठन के आह्वान पर निकाली गयी इस रैली के समर्थन में गुरुवार को उत्तरकाशी, डुंडा, भटवाड़ी और जोशियाड़ा में बाजार बंद रहे जिससे तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान पत्थरबाजी होने लगी जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए. उत्तरकाशी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 18 पुरूष और दो महिला प्रदर्शनकारियों समेत 27 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओंकार बहुगुणा