मस्जिद विवाद के बाद उत्तरकाशी में धारा 163 लागू, हिंदू संगठनों के आह्वान के बाद बाजार पूरी तरह बंद

इस बीच, संयुक्त हिंदू संगठन ने पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज तथा प्रशासन की मिलीभगत से मुस्लिम समुदाय की ओर से उन पर पथराव के विरोध में उत्तरकाशी में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन बाजार बंद और चक्का जाम करने की घोषणा की है.

Advertisement
उत्तरकाशी में गुरुवार को हुई थी प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प उत्तरकाशी में गुरुवार को हुई थी प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

उत्तरकाशी में कथित अवैध मस्जिद हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को हिंदू संगठनों की जनाक्रोश रैली के दौरान हालात बेकाबू हो गए. प्रदर्शनकारियों से तीखी झड़प और पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें करीब 27 लोग जख्मी हो गए.

आज व्यापार मंडल और हिन्दू संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है. प्रशासन ने ऐतियातन BNS 163 लागू की है. इसके अंतर्गत 5 से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे.आज शुक्रवार की नमाज अदा की जानी है लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने नमाज का विरोध किया है. फिलहाल क्षेत्र में शांति है.

Advertisement

व्यापार मंडल ने आज यमुनाघाटी में बंद का ऐलान किया है जिसका असर दिखने लगा है यमुनाघाटी के बाजार फिलहाल बंद है. संगठन के जितेंद्र सिंह ने हिंदू संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: मस्जिद के विरोध में निकली रैली में हंगामा, पत्थरबाजी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

गुरुवार को भड़की थी हिंसा

तय कार्यक्रम के अनुसार, बृहस्पतिवार को कथित अवैध मस्जिद हटाने की मांग को लेकर रैली निकालने के लिए लोग हनुमान चौक पर एकत्रित हुए और ‘जय श्रीराम’ और ‘मस्जिद हटाओ’ के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी की ओर बैरिकेडिंग लगा दी जिसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. 

Advertisement

संयुक्त हिंदू संगठन के आह्वान पर निकाली गयी इस रैली के समर्थन में गुरुवार को उत्तरकाशी, डुंडा, भटवाड़ी और जोशियाड़ा में बाजार बंद रहे जिससे तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान पत्थरबाजी होने लगी जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए. उत्तरकाशी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 18 पुरूष और दो महिला प्रदर्शनकारियों समेत 27 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement