पैरेंट्स ने दूसरे स्कूल में करा दिया एडमिशन तो नाराज हो गई लड़की, किडनैपिंग की झूठी कहानी से उड़ाए होश

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में नए स्कूल में एडमिशन से नाराज नाबालिग लड़की ने अपने अपहरण की झूठी सूचना दी. सच का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की. लड़की नए स्कूल में एडमिशन के चलते परिजनों से नाराज थी, जहां उसका कोई दोस्त नहीं था.

Advertisement
किडनैपिंग की झूठी कहानी से उड़ाए होश. (Representational image) किडनैपिंग की झूठी कहानी से उड़ाए होश. (Representational image)

सागर शर्मा

  • देहरादून,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून (Dehradun) में नए स्कूल में एडमिशन से नाराज युवती ने अपने अपहरण की झूठी कहानी सुना दी. सच का खुलासा, तब हुआ जब पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की,नाबालिक नए स्कूल में एडमिशन करने से परिजनों से नाराज थी जिसके चलते छात्रा ने परिजनों को डराने के लिए कहानी बुनी हालांकि पुलिस ने गहनता से जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी. इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो कहानी कुछ और ही निकली. दरअसल. नाबालिग लड़की का एडमिशन नए स्कूल में करवा दिया गया था. इसी बात को लेकर वह परेशान थी.

यहां देखें वीडियो

पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 अप्रैल को कोतवाली पटेल नगर के चमन विहार कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास किया गया. इसके  बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पड़ताल शुरू की.

यह भी पढ़ें: खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली छात्रा इंदौर में मिली, दोस्त संग विदेश जाने के लिए रची थी किडनैप की झूठी कहानी

नाबालिग लड़की ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे ट्यूशन से घर आते समय कार सवार दो युवकों ने उसे जबरन अपनी कार में बैठाया और उसके अपहरण का प्रयास किया. वह बमुश्किल बाहर निकलकर भागने में सफल रही. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की और पड़ताल शुरू की. जांच में मामला झूठा निकला. इसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग की गई तो लड़की ने सच बता दिया.

Advertisement

लड़की ने काउंसिंग में क्या बताया?

नाबालिग लड़की ने बताया कि वह ओलंपस हाई स्कूल में पढ़ती थी, लेकिन इस साल उसका एडमिशन माउंट लिटरेरी स्कूल में कराया गया. वह पहली बार स्कूल गई तो उसे कोई नया दोस्त नहीं मिला.

इसके बाद पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिए सोचने लगी. इसी को लेकर उसने परिजनों को ट्यूशन से लौटते समय अपहरण की झूठी कहानी बता दी. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि बच्ची का अपहरण हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement