हरिद्वार: होली पर करीब 7 करोड़ रुपये की बेची गई शराब, नगर निगम क्षेत्र में है प्रतिबंध  

होली के त्योहार पर शराब का चलन कितना अधिक हो गया है, इसका अंदाजा धर्मनगरी हरिद्वार से लगाया जा सकता है. आबकारी अधिकारी के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हरिद्वार में करीब सात करोड़ रुपये की विदेशी और देशी शराब बेची गई है. हालांकि, नगर निगम क्षेत्र में शराब बेचने पर प्रतिबंध है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

होली के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में करीब सात करोड़ रुपये की शराब बेची गई है. इसमें करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये की विदेशी शराब की सेल है. बाकी रकम देसी शराब और बीयर की बिक्री की है. यह आंकड़ा आबकारी विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक है. हालांकि, नगर निगम क्षेत्र में शराब बेचने पर प्रतिबंध है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार में कुल 130 शराब के ठेके हैं. इसमे 78 ठेके इंग्लिश शराब के और 52 ठेके देशी शराब के हैं. होली के त्योहार पर शराब का चलन कितना अधिक हो गया है, इसका अंदाजा धर्मनगरी हरिद्वार से लगाया जा सकता है. होली के दौरान यहां तीन दिन में शराब की बड़ी मात्रा में बिक्री हुई है. 

सात करोड़ के करीब देशी और विदेशी शराब की बिक्री

मामले में हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि यहां होली पर 2-3 दिन पहले से देशी और विदेशी शराब की दुकानों में जो बिक्री हुई है, वह लगभग सात करोड़ के करीब आई है. वहीं, पूरे जनपद में करीब साढ़े चार करोड़ के आस-पास विदेशी शराब की बिक्री हुई है. बाकी का आंकड़ा बीयर और देशी शराब की बिक्री का है. 

Advertisement

700 लीटर कच्ची शराब बरामद

आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि हमने एक मार्च से सात मार्च तक एक विशेष अभियान चलाया था. इसमें हमने 26 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही करीब 700 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा करीब सात हजार किलोग्राम लाहन नष्ट किया और दो दर्जन से ज्यादा भट्टियां नष्ट की गई थीं. 

कच्ची और अवैध शराब न पीने की लोगों से की अपील- आबकारी अधिकारी

आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने आगे बताया कि इसका परिणाम यह रहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. हमने लोगों से अपील की थी कि कच्ची और अवैध शराब का सेवन न करें. जिस तरह से बिक्री के आंकड़े आए हैं, उससे लगता है कि लोगों ने इस अपील पर ध्यान दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement