Kedarnath Yatra: पुलिस और Youtubers के बीच हुई जमकर बहस, जानें पूरा मामला

केदारनाथ धाम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ यूट्यूबर्स और पुलिस के बीच जमकर बहस हो रही है. पुलिस का कहना है कि मंदिर के आस-पास कई जगहों पर यूट्यूबर्स टेंट लगाकर रह रहे हैं, जिसके चलते काफी गंदगी हो रही है. जब प्रशासन और पुलिस ने टेंट हटवाओ तो विवाद शुरू हो गया. पुलिसकर्मियों ने यूट्यूबर्स को समझाया, पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

Advertisement
केदारनाथ धाम (फाइल- फोटो) केदारनाथ धाम (फाइल- फोटो)

प्रवीण कुमार

  • केदारनाथ धाम,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

केदारनाथ धाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कुछ यूट्यूबर्स और पुलिस के बीच जमकर बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर्स कई दिनों से केदारनाथ धाम पर टेंट लगाकर रह रहे हैं और पुलिस द्वारा उन्हें यहां से हटाने का प्रयास किया गया. पुलिस का कहना है कि इन यूट्यूबर्स की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

यूट्यूबर्स और पुलिसकर्मियों के बीच हुई बहस

केदारनाथ धाम में देश के अलग-अलग हिस्सों से तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. मंदिर के आस-पास कई जगहों पर यूट्यूबर्स ने टेंट लगा दिए हैं. गंदगी के चलते बीते दिन जब प्रशासन और पुलिस ने टेंट हटवाए, तो विवाद शुरू हो गया. पुलिसकर्मियों ने यूट्यूबर्स को समझाया पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर्स वीडियो बनाने के चक्कर में कहीं भी घुस जाते हैं. इसकी वजह से यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

 

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मर्यादा 

इस मामले पर उत्तरखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि धाम में माहौल खराब करने वाले यूटयूबर्स के खिलाफ ऑपरेशन  मर्यादा के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जो भी यहां आता है वह धाम की मर्यादा को बनाए रखे, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

इस ऑपरेशन में धार्मिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, हुड़दंग करने वाले और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा. पुलिस चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कर रही है.

केदारनाथ धाम पर हो रही है जमकर बर्फबारी

बता दें, केदारनाथ धाम  में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ यात्रा में परेशानी हो रही है वहीं धाम में भी व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हो रही है. धाम में बर्फबारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके बाद प्रशासन ने एक बार फिर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अपील की है कि वो मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही आगे की यात्रा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement