ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कांवड़ियों के वाहन पर गिरा मलबा, 4 की मौत

ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से करीब पांच किलोमीटर आगे कार्मेल स्कूल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पहाड़ी की ओर से मलबा आने से कांवड़ यात्रियों का एक वाहन मलबे के नीचे दब गया. इसमें चार की मौत हो गई. 

Advertisement
सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत (फाइल फोटो-IANS) सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत (फाइल फोटो-IANS)

सतेंदर चौहान

  • देहरादून,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से करीब पांच किलोमीटर आगे कार्मेल स्कूल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पहाड़ी की ओर से मलबा आने से कांवड़ यात्रियों का एक वाहन मलबे के नीचे दब गया. इसमें चार की मौत हो गई.

कांवड़ियों के वाहन के साथ बाइक पर भी दो कांवड़ यात्री चल रहे थे. इसके अलावा 8 अन्‍य कांवड़ यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल कांवड़ यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. सभी घायल और मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं. ये सभी गंगोत्री से जल लेकर ऋषिकेश लौट रहे थे.

Advertisement

बता दें कि सावन के महीने में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा का जोश अपने चरम पर होता है. इसलिए एहतियात के तौर पर दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार के अनुसार, हाईवे 30 जुलाई की देर रात तक बंद रहेगा.

सरकार हेलीकॉप्टर से मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करने मेरठ पहुंचे प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर भारत के सबसे व्यस्त राजमार्गों में शुमार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है जो यातायात को नियंत्रित कर रही है. हम वाहनों को मुख्य जगहों पर रोक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement