सैनिकों के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: पहले सरहद पर लड़े, अब सरकार से लड़ाई

उत्तराखंड के चमोली जिले में सवाड गांव के लोग अपने गांव में मूलभूल सुविधाओं के लिए सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं.

Advertisement
सवाड गांव में शहीदों को सलाम करते गांव के जवान सवाड गांव में शहीदों को सलाम करते गांव के जवान

अजीत तिवारी / आशुतोष मिश्रा

  • चमोली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

उत्तराखंड में लोग भले ही बारिश और आपदा से पीड़ित है लेकिन पहाड़ों में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके हौसले कुदरत भी तोड़ नहीं पाई. देश की आजादी की 72वीं सालगिरह चमोली जिले के उस गांव में भी मनाई गई जिसने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर कारगिल की लड़ाई में अपना योगदान दिया.

चमोली जिले में पहाड़ों की गोद में बसे छोटे से गांव सवाड में आज तक पहुंचा जहां भारी बारिश और खराब मौसम की परवाह किए बिना तिरंगा फहराया गया. स्कूली बच्चों ने स्काउट की ड्रेस में बैंड के साथ देशभक्ति को नारे लगाए और तिरंगा लेकर देश के गीत गुनगुनाए.

Advertisement

चमोली जिले में पहाड़ों के बीच बसा 425 परिवारों वाला सवाड गांव बेहद खास है. इस गांव के हर परिवार ने देश की अलग-अलग युद्धों के लिए नौनिहाल न्योछावर किए हैं. इस गांव के हर घर ने फौजी दिया है जिसने अलग-अलग युद्ध में हिस्सा लिया. शहीदों और सैनिकों की याद में गांव में बने स्मारक पर तिरंगा फहराया गया. भारी बरसात भी इन सेवा नृवित्त जवानों को तिरंगा फहराने से रोक नहीं पाई. सवाड गांव के बेटों ने स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज का भी हिस्सा रहे, वहीं पहले और दूसरे विश्वयुद्ध में भी कुर्बानी दी.

इस गांव के बेटों ने 1965 और 1971 की जंग में भी दुश्मनों को धूल चटाई. आजादी की लड़ाई से लेकर कारगिल युद्ध में शहादत देने वाले इस गांव के फौजी अब एक नई लड़ाई लड़ रहे हैं जो किसी दुश्मन के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार के साथ हैं. ये जंग दो दशक पुरानी है और कागजों के जरिए लड़ी जा रही है. ये लड़ाई सड़क, स्कूल और एक अस्पताल के लिए के लिए है.

Advertisement

गांव के उपप्रधान वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने सड़क के लिए बहुत गुहार लगाई लेकिन उनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी. इस गांव एक फौजी ऐसे भी हैं जिन्होंने 71 की लड़ाई में पाकिस्तानियों के हाथ काट दिए थे लेकिन अब अपने हाथ जब बूढ़े हो गए तो सरकार इनकी सुनती नहीं है. सराड गांव के फौजी अपने गांव के लिए 10 किलोमीटर लंबी बेहतर सड़क, एक केंद्रीय विद्यालय और प्राथमिक इलाज के लिए छोटे से अस्पताल की मांग कर रहे हैं.

उपप्रधान ने आजतक से बातचीत में कहा कि 10 किलोमीटर लंबी सड़क 25 साल पहले बनाई गई थी लेकिन इसकी मरम्मत नहीं होती. सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है और इस पर आना-जाना जोखिम भरा है. फौजियों का कहना है कि उनके इंतजार को ढाई दशक बीत गए लेकिन एक बार जो सड़क बनी उसकी मरम्मत दोबारा कभी नहीं हुई. पहाड़ी पर बसे इस गांव तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर का लंबा सफर नरक यातना जैसा है. बरसात में टूटी-फूटी सड़कें खिसककर खाई में तब्दील हो गई हैं.

फौजियों का कहना है कि सड़क ना होने से गांव के छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. इन फौजियों ने उत्तराखंड के कई मुख्यमंत्रियों के आगे गुहार लगाई, सरकारी दफ्तरों में याचिका दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई. सरकारी स्कूल है लेकिन बेहतर पढ़ाई के लिए वो गांव में एक केंद्रीय विद्यालय चाहते हैं जिसकी मांग सूबे की सरकार को कई बार भेजी जा चुकी है.

Advertisement

इस गांव के फौजियों की समस्या पर हमने इलाके के तहसीलदार एमएल भेतवाल से पूछा तो तहसीलदार साहब ने सफाई दी कि उन्हें समस्या का ज्ञान है लेकिन इलाके में दूसरी जगहों पर बादल फटने की घटना से हुई तबाही से निपटने की चुनौती फिलहाल ज्यादा बड़ी है जिसके बाद वह इस गांव की मांग पर जरूर ध्यान देंगे. तहसीलदार साहब का कहना है कि गांव में अस्पताल और केंद्रीय विद्यालय की मांग के बारे में सूबे के मुख्यमंत्री को भी बताया गया है लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई. आजादी के 71 साल बाद भी इस गांव को मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं है. आजादी की 72वीं सालगिरह पर यह फौजी देश की सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके गांव को सड़क स्कूल और एक अस्पताल का तोहफा मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement