Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में 139 सड़कें ब्लॉक, बारिश की चेतावनी के बीच नैनीताल-पौड़ी में स्कूल बंद

बारिश के चलते नैनीताल और पौड़ी में स्कूल भी बंद हैं. वहीं, बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते 139 सड़कें ब्लॉक हैं. इसके लिए 121 मशीनें तैनात कर दी गई हैं ताकि जल्द से जल्द बंद रास्तों को खोला जा सके. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
Uttarakhand Rains Uttarakhand Rains

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

देश का ज्यादातर हिस्सा इन दिनों मॉनसूनी फुहार से सराबोर है. पहाड़ हों या मैदान सभी जगह मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन कई जगह मॉनसून की बारिश परेशानियां बढ़ा रही है. उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

बारिश के चलते नैनीताल और पौड़ी में स्कूल भी बंद हैं. वहीं, बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते 139 सड़कें बंद हैं. इसके लिए 121 मशीनें तैनात कर दी गई हैं ताकि जल्द से जल्द बंद रास्तों को खोला जा सके. फिलहाल देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. बता दें कि बीती रात नैनीताल में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.

रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश, केदारनाथ हाइवे पर सुरंग का हिस्सा टूटने से यातायात प्रभावित
 

रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश, केदारनाथ हाइवे पर सुरंग का हिस्सा टूटने से यातायात प्रभावित

वहीं, लगातार बारिश के कारण केदारनाथ-रुद्रप्रयाग राजमार्ग पर एक सुरंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस रास्ते से केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यात्री बाईपास मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. हालांकि सुरंग को खोलने का कार्य शुरू हो गया है.

Advertisement

दूसरी ओर रात को हुई बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बता दें कि रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे पर लगभग 50 मीटर लंबी सुरंग स्थित है, बारिश से इस सुरंग का आगे वाला हिस्सा टूट गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement