हरिद्वार में मां की करतूत, बॉयफ्रेंड से कराया 13 साल की बेटी का बलात्कार, हुई गिरफ्तार

हरिद्वार में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां पर अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने दोस्तों से यौन शोषण कराने का आरोप लगा है. महिला भाजपा में महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है.

Advertisement
हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और उसका साथी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और उसका साथी

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां पर अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने दोस्तों से यौन शोषण कराने का आरोप लगा है. महिला भाजपा में महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके एक दोस्त सुमित पटवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य दोस्त की तलाश की जा रही है. वहीं, मामला सामने आने के बाद हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आरोपी महिला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला नेत्री का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था और उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने से अपने पिता के साथ ही रह रही है. बेटी के गुमसुम रहने पर पिता ने उससे बातचीत की तब बेटी ने मां के द्वारा अपने बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराये जाने की बात बताई. 

जब पिता ने बेटी की आपबीती सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने फौरन पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच-पड़ताल के बाद आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है. 

इस पूरे मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि थाना रानीपुर में एक मामला हमारे संज्ञान में आया था, जिसमें एक नाबालिग बच्ची द्वारा अपनी मां के ऊपर आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने तत्काल मामले में अभियोग पंजीकृत करके पीड़िता का 164 में बयान और उसका मेडिकल कराया. मेडिकल में नाबालिग द्वारा कही गई बातों की पुष्टि हुई है. प्रथम दृष्टया मामले को सही मानते हुए पुलिस के द्वारा आरोपियों की अरेस्टिंग की गई है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.  

Advertisement

साथ ही इस केस में और जो भी लोग सम्मिलित हैं, उनकी तलाश की जा रही है. आरोप सत्य पाए जाने पर उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. इसमें पोक्सो एक्ट के तहत साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement