श्रावण माह में हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब उत्तर प्रदेश से आए एक 16 वर्षीय कांवड़िया आदर्श गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बहने लगा.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10:35 बजे आदर्श गंगा में डुबकी लगा रहा था. उसी समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे पानी की ओर बहने लगा. स्थिति बिगड़ती देख उसने पुल पर लगी एक लोहे की जंजीर को पकड़ लिया और किसी तरह खुद को बहने से रोका.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुस्तैद एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम हरकत में आई. टीम के जवानों ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से आदर्श को सुरक्षित बाहर निकाला.
एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी ने बताया कि यदि कुछ सेकेंड की देरी होती, तो मामला गंभीर हो सकता था. गंगा का बहाव तेज होने के कारण स्नान करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
आदर्श ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से हरिद्वार कांवड़ लेने आया है और पहली बार इतनी भीड़ व गहरे पानी में स्नान कर रहा था. उसे हल्की चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसके साथियों के साथ भेज दिया गया.
पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जिसमें एसडीआरएफ की तत्परता और साहस को साफ देखा जा सकता है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर स्नान करते समय सावधानी बरतें और गहरे पानी से दूर रहें.
मुदित अग्रवाल