तीन साल की मासूम को हर की पौड़ी से उठा ले गया शख्स, माता-पिता बेहाल, इस CCTV फुटेज से तलाश जारी

हरिद्वार मुंडन कराने आए परिवार पर उस वक्त गाज गिर गई जब उनकी बच्ची नाई घाट हर‍ की पौड़ी से लापता हो गई. परिवार वाले बदहवास होकर जगह बच्ची को तलाशते रहे. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि बच्ची को गोद में लेकर अनजान शख्स बाहर चला गया है. यहां हम वो सीसीटीवी फुटेज भी दे रहे हैं.

Advertisement
Haridwar Har ki Paidi CCTV Footage Haridwar Har ki Paidi CCTV Footage

मानसी मिश्रा

  • हरिद्वार ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

हरिद्वार स्थ‍ित हर की पौड़ी से तीन साल की बच्ची संद‍िग्ध परिस्थ‍ितियों में लापता हो गई.पुलिस के अनुसार यह बच्ची 30 मार्च की सुबह साढ़े नौ बजे से लापता है. बच्ची का परिवार अपने बेटे का मुंडन कराने मुरादाबाद से हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचा था. फिलहाल पुलिस को आसपास से जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, उसमें एक संद‍िग्ध व्यक्त‍ि बच्ची को कंधे में बैठाकर ले जा रहा है. पुलिस संद‍िग्ध की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक परिवार 29 मार्च को मुरादाबाद से हरिद्वार पहुंचा था. यहां 30 मार्च की सुबह बच्ची का प‍िता महेंद्र अपने पांच बच्चों को लेकर नाईघाट पहुंचा था.यहां मुंडन के दौरान अचानक दूसरे नंबर की तीन साल की बच्ची ज्योति लापता हो गई. माता-पिता उसे काफी देर तक खोजते रहे, लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चल सका. बच्ची के लापता होने से परेशान माता-पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में संपर्क किया. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोज शुरू कर दी.

पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि बच्ची नाई घाट से पहले अकेले करीब 500 मीटर जाती है. वहां संद‍िग्ध व्यक्त‍ि ने बेटी को उठाया और लेकर चला गया.उक्त व्यक्ति‍ की फुटेज पुलिस को पास के मुजफ्फर नगर जिले के बस स्टेशन से भी मिली है. बता दें कि बच्ची के पिता पेशे से मजदूर हैं और मां गृहणी है.परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का मुंडन कराने के उद्देश्य से ही हरिद्वार पहुंचा था. यहां से बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार बुरी तरह परेशान है.

Advertisement

वहीं बच्ची को फुटेज में अनजान शख्स की गोद में देखने के बाद माता-पिता का और भी बुरा हाल है. वो जगह जगह फुटेज दिखाकर अपनी बच्ची को तलाश रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने संद‍िग्ध व्यक्त‍ि की तलाश के लिए देश भर में अपने नेटवर्क को सक्र‍िय कर दिया है. 

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा संद‍िग्ध 
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को कभी गोद में तो कभी कंधे पर बैठाकर ले जा रहा संद‍िग्ध व्यक्त‍ि का चेहरा साफ नजर आ रहा है.संद‍िग्ध ने पहले बच्ची को अपनी गोद में उठाया और फिर थोड़ी देर बाद उसे कंधे में बैठाकर ले गया. यहां हम आपको पुलिस से मिली फुटेज भी दे रहे हैं. इसके जरिये उक्त व्यक्त‍ि या बच्ची को कहीं देखकर हरिद्वार पुलिस को सूच‍ित कर सकते हैं.

पुलिस ने घोष‍ित किया इनाम 
हरिद्वार पुलिस कोतवाली नगर थाने में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने बच्ची या उक्त व्यक्त‍ि के बारे में सूचित करने वाले को उच‍ित इनाम देने की घोषणा भी की है.बच्ची की उम्र तीन साल और रंग गेहुआ है. उसका कद करीब दो फुट है और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है. बच्ची ने नीले गुलाबी रंग की टी-शर्ट और गुलाबी रंग का पैजामा पहना हुआ है. 

Advertisement

इन नंबरों पर दें सूचना 
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ह‍रिद्वार- 9411112827 
संजीव चौहान, उप निरीक्षक- 7037349457 
कंट्रोल रूम- 9411112973 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement