भारत-चीन सीमा (Indo China Border) पर मलारी सुमना बॉर्डर रोड पर हिम तेंदुओं (Snow Leopards) का जोड़ा देखा गया है. सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने हिम तेंदुओं को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड के किनारे दो हिम तेंदुए घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि हिम तेंदुए बर्फबारी वाले इलाकों में पाए जाते हैं.
बता दें कि स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुआ (Snow Leopard) हमेशा बर्फीले इलाकों में रहता है. भारत-चीन सीमा (Indo China Border) पर सुमना के समीप दो हिम तेंदुए नजर आए हैं. इस जगह पर सिर्फ भारतीय सेना और आईटीबीपी (ITBP) के जवान ही मौजूद रहते हैं. यह प्रतिबंधित क्षेत्र भी है.
यहां देखें VIDEO
सुमना क्षेत्र में अप्रैल के माह में भी हिम तेंदुए देखे गए थे. इसके बाद अब नवंबर में ये तेंदुए दिखाई दिए हैं. हिम तेंदुए दुर्लभ प्रजाति का जीव है और यह तेजी से विलुप्त होने की कगार पर भी है. हिम तेंदुए (Snow Leopards) का संरक्षण भारत सरकार और उत्तराखंड वन्य जीव संरक्षण के तहत किया जाता है.
वन विभाग द्वारा की जाती है हिम तेंदुए की विशेष सुरक्षा
सुमना क्षेत्र नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंदर आता है. यहां भी हिम तेंदुए की विशेष सुरक्षा वन विभाग द्वारा की जाती है. समय-समय पर इनकी गिनती भी होती है, ताकि हिंम तेदुओं (Snow Leopards) की सही जानकारी वन विभाग के पास रह सके. यही कारण है कि वर्ष 2022 में भारत चीन-सीमा से सटे इस क्षेत्र में इस बार हिम तेंदुए देखने को मिल रहे हैं.
कमल नयन सिलोड़ी