हर साल की तरह इस साल भी कैंची धाम में 15 जून 2025 को प्रसिद्ध भंडारे का आयोजन किया जाएगा. जहां लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. कैंची आश्रम में हनुमानजी और अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 15 जून को अलग अलग वर्षों में की गई थी. इस तरह से 15 जून को प्रतिवर्ष प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है. नीम करोली बाबा ने स्वयं भी कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस 15 जून को तय किया था. नीम करोली बाबा ने 10 सितंबर 1973 को महासमाधि ली थी और भौतिक शरीर को छोड़ा था. उनके अस्थि कलश को कैंची धाम में स्थापित किया गया था और इस तरह बाबा के भक्तों ने बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य 1974 में शुरू किया.
15 जून 1976 को महाराज की मूर्ति की स्थापना और अभिषेक किया गया और उस समय सभी ने नीम करोली बाबा की भौतिक उपस्तिथि को महसूस किया. फिर वैदिक मंत्रोचार के साथ विशिष्ट विधि से बाबा की मूर्ति की स्थापना हुई और नीम करोली बाबा कैंची धाम में गुरुमूर्ति रूप में विराजित हुए.
यह भी पढ़ें: बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में अब नहीं लगेगा जाम, बाईपास को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण
बाबा के भीतर देवभूमि के लिए बहुत प्रेम था
बाबा नीम करौली 20 शताब्दी में उत्तराखंड आये थे, यहीं 1942 में कैंची गांव का उन्होंने पहली बार भ्रमण किया. उस समय एक स्थानीय ग्रामीण से उनकी भेंट हुई थी. उन्होंने बाबा से पूछा था कि उनके अगले दर्शन कब होंगे. तब बाबा ने कहा था कि 20 वर्ष बाद मैं फिर कैंची आऊंगा. सन 1962 में उन्होंने पुनः कैंची की यात्रा की तथा नदी के तट पर खड़े होकर तट के दूसरी तरफ जहां दो महान संतों प्रेमी बाबा एवं सोमवारी बाबा ने हवन किया था, जाने की इच्छा प्रकट की थी. मां के साथ नदी के साथ चलते हुए 25 मई 1962 के ऐतिहासिक दिन बाबा ने उसी जगह अपने पवित्र पग रखे थे. जहां आज कैंची मंदिर है.
वर्ष 1965 में हनुमान मंदिर को पूरा किया गया, एवं उसी वर्ष 15 जून को पहली बार भंडारा का आयोजन किया गया था. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष इसी तिथि के दिन मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापन समारोह आयोजित किया जाता है. बाबा ने कहा था एक समय ऐसा आएगा कि कैंची धाम में भक्तों का सैलाब आएगा और यहां एक छोटा शहर बस जाएगा. कैंची धाम" के नीब करौरी बाबा (नीम करौली) की ख्याति विश्वभर में है. बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा हनुमान जी के अवतार थे.
कैंची धाम को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाला व्यक्ति कभी भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता. यहां पर मांगी गई मनोकामना पूर्णतया फलदायी होती है. बाबा मंदिर परिसर एक ऐसा दिव्य शांति स्थल है जहां सब एक हो सूक्ष्म में विलीन होने की अनुभूति करते हैं. विभिन्न धर्मों के लोग इस दिव्य स्थल पर आते हैं. बीते वर्ष कैंची धाम में करीब 24 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि इससे पहले के वर्षों में यह आंकड़ा महज 8 लाख के आसपास रहता था. इस वर्ष 15 जून को मनाए जाने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या 2.5 से 3 लाख तक पहुंचने की संभावना है. धाम की धारण क्षमता सीमित है, जबकि भीड़ उससे कई गुना अधिक होती है, जिससे यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कैंची धाम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत, 26 मार्च से शटल सेवा शुरू
भक्तों के कितने भी संख्या हो, भंडारे में भोजन की कमी कभी नहीं पड़ती.
कहते हैं कि भोजन ग्रहण करने वालों कि संख्या अधिक होने पर भी कभी भोजन की कमी यहां नहीं होती क्योंकि इस दिन नीम करोली बाबा स्वयं इस भंडारे की देख रेख करते हैं और किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने देते. एक बार भंडारे के दौरान कैंची धाम में घी की कमी पड़ गई थी. बाबा जी के आदेश पर नीचे बहती शिप्रा नदी से कनस्तर में जल भरकर लाया गया. उसे प्रसाद बनाने हेतु जब उपयोग में लाया गया तो वह जल घी में बदल गया. फिर कुछ देर बाद घी लाया गया तो बाबा जी ने कहा कि अब शिप्रा नदी को उनका घी वापिस कर आओ तो भक्तों ने वह घी नदी में बहा दिया.
कैंची धाम की स्थापना दिवस के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा
कैंची धाम मेले के सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बन्ध में बैठक के दौरान आईजी कुमायू रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल कैंची धाम में 15 जून 2025 को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले को लेकर प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. इस वर्ष श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया गया है.
पहली बार मेले में आतंकवाद-निरोधक दस्ता (ATS) एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तैनाती की जा रही है. पीए सिस्टम, ड्रोन और हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी से निगरानी होगी. श्रद्धालुओं के जन सैलाब को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पहली बार बाबा जी का प्रसाद दिनांक 15 जून से 18 जून तक वितरित होगा. मेले में पहली बार 3 जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को भी तैनात किया गया है.
पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे, फ़ूड वैन और ठेले वाले पूरी तरह से बंद रहेंगे. धाम तक हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से शटल सेवा के माध्यम से ही पहुंचा जा सकेगा. भवाली से आगे दोपहिया वाहन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे प्रतिबंधित रहेंगे. श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से ही जाएंगे.
बुजुर्ग, बीमार एवं दिव्यांग के लिए दो अतिरिक्त शटल सेवा लगाई गई हैं जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व वापस लाऐंगी. हल्द्वानी से भीमताल शटल सेवा में करीब 100 छोटे-बड़े वाहन, भीमताल से कैंची 40, नैनीताल से सेनिटोरियम तक 50 छोटे बड़े वाहन शटल सेवा में चलेंगे. जिससे श्रद्धांलुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. शार्ट कट मार्ग (छोटा रास्ता) बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि कैंची धाम के समीप शार्ट कट मार्ग (छोटा रास्ता ) से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
लीला सिंह बिष्ट