29 साल के अजीम की बारात जैसे ही हापुड़ बुशरा के घर पहुंची, दूल्हे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. लोगों ने अजीम मंसूरी और बुशरा को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कई लोगों ने तो यह भी कहा कि अल्लाह ने क्या खूब जोड़ी बनाई है. सभी ने दोनों के सुखी जीवन की कामना की. निकाह में मौजूद लोग दोनों के साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे हुए थे.