जो शिवपाल चुनाव में अखिलेश यादव को अपना नेता बताते रहे थे. यूपी चुनाव में अखिलेश की जीत के लिए दम लगाते रहे थे, वहीं शिवपाल अब बदले रंग-रूप में नजर आ रहे हैं. शिवपाल अपने नए दांव के लिए उचित समय आने का भरोसा दिला रहे हैं. उचित समय की बात कहकर शिवपाल यादव ने यूपी में सस्पेंस बढ़ा दिया है. शिवपाल यादव ने ट्विटर पर अचानक पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू किया है. शिवपाल यादव ने ये कदम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बढ़ाया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुलायम परिवार पर नया राजनीति संकट आया है? क्योंकि यूपी चुनाव में चाचा-भतीजे के बीच दूरी पटती दिखी, मनमुटाव वाली खाई घटती दिखी. लेकिन चुनाव बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में शिवपाल को न्योता नहीं आया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Shivpal Singh Yadav started following Prime Minister Narendra Modi and current UP CM Yogi Adityanath on Twitter. Watch the video for more information.