रायबरेली में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. ट्रक और कार की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. टक्कर के बाद बालू से लदा ट्रक कार पर पलट गया जिसकी वजह से कार में बैठे सभी लोग दब गए. कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से सिर्फ 1 की ही जान बच सकी है. जेसीबी से बालू हटाकर लोगों को निकाला जा सका. मरने वालों में से 2 बच्चे भी शामिल थे. घटना की में जानकारी देते हुए रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया की हादसा कार के ऊपर ट्रक पलटने की वजह से हुआ. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. देखें पूरी खबर.
5 people including 2 children died in a horrific accident in Rae Bareli. A major accident occurred due to the collision of a truck filled with sand and a car. After the collision, the truck fell on the car. The dead bodies were recovered from under the sand with the help of JCB. Watch full news.