मजूदर बेबस हैं लेकिन नेताओं ने उनकी बेबसी पर सियासत की बस दौड़ा दी है. कांग्रेस ने एक हजार बसों का ऑफर दिया तो योगी सरकार ने बसें मांग ली. उसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान ये बात कही गई कि बसों के मुद्दे पर कांग्रेस ने सियासी ड्रामा खड़ा किया है. इस पर क्या बोले प्रवक्ता. देखिए वीडियो.