शकील नाम के शख्स ने अपने घर पर बीजेपी का झंडा लगाया. बस इतनी सी बात समाज के चंद ठेकेदारों को इतनी चुभ गई. बात कहासुनी से बढ़कर गर्दन काट देने वाली धमकी तक पहुंच गई. दोनों आंखें निकाल करके गर्दन काट देंगे. कानपुर के शकील अहमद और उसके परिवार का ये डर इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उनके जेहन में कुशीनगर के बाबर के साथ हुई हैवानियत का खौफ है, जिसने बीजेपी जीत पर मिठाई बांटी. पड़ोस के लोगों को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पीट-पीटकर बाबर की जान ले ली. पड़ोसी अब उसी तरह से शकील अहमद को निशाने बना रहे हैं, बीजेपी का समर्थन करने पर लगातार धमका रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
A person named Shakeel put up a BJP flag at his house. This did not go down well with his neighbors. The matter started with an argument and reached a death threat. Recently Babur of Kushinagar, who distributed sweets on BJP victory was beaten to death. This is why Shakeel's family is worried. Watch this report.