जलकल विभाग ने लखनऊ के 10 बड़े कॉलेजों को भेजा कुर्की का नोटिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कॉलेज और स्कूल पानी के टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते जलकल विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. लखनऊ के जलकल विभाग ने शहर के 10 बड़े कॉलेजों और स्कूलों को कुर्की का नोटिस भेजा है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राम कृष्ण / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कॉलेज और स्कूल पानी के टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते जलकल विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. लखनऊ के जलकल विभाग ने शहर के 10 बड़े कॉलेजों और स्कूलों को कुर्की का नोटिस भेजा है. विभाग ने इन कॉलेजों को चेतावनी दी है कि अगर बकाया टैक्स का भुगतान निर्धारित समय में नहीं किया गया, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जलकल विभाग के मुताबिक इन संस्थानों को सात दिन में बकाया जल और सीवर टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा गया है. सात दिन में बकाया न जमा करने पर वसूली के लिए आरसी जारी कर दी जाएगी. जलकल विभाग ने इस बकाए को भू-राजस्व के बकाए की तरह वसूलने की तैयारी की है. मंगलवार को जोन एक के अधिशासी अभियंता ने ये नोटिस जारी की. शहर के तमाम बड़े कॉलेजों पर जलकल विभाग का करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है.

ये संस्थान तमाम नोटिस के बावजूद जलकल विभाग का टैक्स नहीं चुका रहे हैं. जलकल विभाग ने जोन एक के 10 टॉप बकाएदारों को नोटिस जारी कर दिया है. पैसा नहीं जमा कराने पर जलकल विभाग जिला अधिकारी के पास इनकी आरसी भेज देगा. फिर जिला प्रशासन इनकी संपत्ति को कुर्क कर बकाया रकम की वसूली करने की कार्रवाई करेगा.

Advertisement

जलकल विभाग का सबसे ज्यादा बकाया सूबे की राजधानी के लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज पर है. इस पर 12 करोड़ 85 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ला मार्टिनियर कॉलेज है. इ,

किस कॉलेज पर कितना बकाया

- लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज पर 12 करोड़ 85 लाख रुपये

- ला मार्टिनियर स्कूल प्राइमरी सेक्शन पर चार करोड़ 25 लाख रुपये

- ला मार्टिनियर कॉलेज एमजी मार्ग-7 पर करोड़ 65 लाख रुपये

- अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज पर दो करोड़ पांच लाख रुपये

- नेशनल पीजी कॉलेज पर एक करोड़ 43 लाख रुपये

- सेंट एग्नेस कॉलेज स्टेशन रोड पर 92 लाख 51 हजार रुपये

- सेंट फ्रांसिस कॉलेज पर 41 लाख रुपये

- सिटी मांटेसरी स्कूल पर 11 लाख 98 हजार रुपये

- सेंट टेरेसा स्कूल पर 21 लाख 42 हजार रुपये

- अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज पर 13 लाख 53 हजार रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement