राहत सामग्री बांटते समय गिरे वाराणसी के डीएम, NDRF का एक जवान जख्मी

वाराणसी के बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री बांटते समय जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह गिर पड़े. जिलाधिकारी गुरुवार को एक दीवार के सहारे राहत सामग्री बांट रहे थे. अचानक दीवार भरा-भराकर गिर पड़ी और जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह गिर पड़े.

Advertisement
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

  • राहत सामग्री बांटते समय जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह गिरे
  • सुरेंद्र सिंह के साथ एनडीआरएफ के जवान भी गिर पड़े

वाराणसी के बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री बांटते समय जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह गिर पड़े. जिलाधिकारी गुरुवार को एक दीवार के सहारे राहत सामग्री बांट रहे थे. अचानक दीवार भर-भराकर गिर पड़ी और जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह गिर पड़े. उनके साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी गिर पड़े.

Advertisement

गनीमत की बात है कि सुरेंद्र सिंह सीधे नाव पर गिरे और संभल गए. इस हादसे में एनडीआरएफ का एक जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस नाव में एनडीआरएफ के बचावकर्मी भी मौजूद थे. बचावकर्मी ने जिलाधिकारी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सीधे नाव पर आकर गिरे.

स्थिति को नियंत्रित करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तुरंत खड़े हो गए और दीवार टूटने की वजह से गिरी ईंटों को नाव से बाहर निकालने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement