यूपी के महराजगंज में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग अलग-अलग परिवारों से हैं. महाराजगंज के फरेंदा के हड़हवा पुल के पास परिवार के 5 लोग खेत में पानी भरकर धान की बुआई कर रहे थे उसी दौरान वहां हाईटेंशन तार गिर गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं. महाराजगंज के फरेंदा के हड़हवा पुल के पास परिवार के 5 लोग खेत में पानी भरकर धान की बुआई कर रहे थे उसी दौरान वहां हाईटेंशन तार गिर गया. योगी सरकार ने मरने वाले परिवारों को 13-13 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. 

Advertisement

पिचरूखी के हड़हवा टोले पर रहने वाले रमाशंकर के खेत में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे गांव की कुछ महिलाएं धान रोपाई का काम कर रही थीं. खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन विद्युत तार उसी समय टूट कर लोहे के पोल से सट गया. खेत की सतह के संपर्क में होने से खेत में करंट का प्रवाह होने लगा.

तार की चपेट में आने वालों को  बचाने के चक्कर में कुछ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा और अन्य थानों की पुलिस ने विद्युतकर्मियों से बात कर विद्युत आपूर्ति ठप कराई गई.

बाद में शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को धानी-फरेंदा मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. ग्रामीण विद्युत विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम की सूचना पर एसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम आरबी सिंह समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement