कोरोना: जेल में बंद भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें, प्रशासन ने लगाई रोक

राखी वाली चिट्ठियों को सैनिटाइज करने के बाद जेल प्रशासन 3 अगस्त यानी की रक्षाबंधन के दिन कैदियों को देगा. रक्षाबंधन के दिन जेलों में प्रशासन ने विशेष भोजन बनवाने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
जम्मू में राखी खरीदती एक महिला (फोटो-पीटीआई) जम्मू में राखी खरीदती एक महिला (फोटो-पीटीआई)

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

  • जेल में राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें
  • कोरोना के चलते प्रशासन का फैसला
  • राखी जमा करा सकती हैं महिलाएं
कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को रक्षाबंधन में उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएंगी. हालांकि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर काउंटर लगाया गया है जहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं.

बता दें कि यूपी में परंपरा रही है जेल में कैद बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल आती हैं. इस मौके पर जेल प्रशासन सारा इंतजाम करता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जेल में रक्षाबंधन संभव नहीं हो पाएगा.

Advertisement

कैदियों तक राखी पहुंचाने की सुविधा होगी

महिलाओं को लिफाफे में बंदी, पिता का नाम और बैरक नंबर लिख कर देना होगा. राखी को 1 अगस्त शाम 4 बजे तक ही जमा किया जा सकता है.

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे, टेस्टिंग के मुकम्मल इंतजाम

जेल में विशेष भोजन का इंतजाम

चिट्ठियों को सैनिटाइज करने के बाद जेल प्रशासन 3 अगस्त यानी की रक्षाबंधन के दिन कैदियों को देगा. रक्षाबंधन के दिन जेलों में प्रशासन ने विशेष भोजन बनवाने के निर्देश भी दिए हैं.

जेल में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं कैदी

राज्य के विभिन्न जेलों में बंदियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कारागार विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते बहनें इस बार अपने भाइयों के लिए जेल में मिठाई या कोई अन्य खाद्य पदार्थ नहीं भेज पाएंगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement