CM योगी के पिता का निधन, स्मृति, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार सुबह निधन हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन
  • स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह निधन हो गया. वह काफी लंबे वक्त से बीमार थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार सुबह 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. CM योगी के पिता के निधन के बाद कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस कठिन समय में साहस प्रदान करें 🙏.’

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्मृति ईरानी के अलावा भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी योगी आदित्यनाथ के पिता को श्रद्धांजलि दी. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि वह योगी आदित्यनाथ की कर्तव्य निष्ठा को सलाम करते हैं, जिन्होंने पिता के निधन की सूचना के बाद भी कोरोना वायरस को लेकर बैठक को जारी रखा.

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, 89 साल की उम्र में एम्स में ली आखिरी सांस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुःख की घड़ी में परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें.’

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार सुबह जब आनंद सिंह बिष्ट का निधन हुआ तब तुरंत ही योगी आदित्यनाथ को इस बात की सूचना दी गई. जब यह खबर मुख्यमंत्री को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे. बावजूद इसके योगी आदित्यनाथ ने बैठक को जारी रखा. योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लिवर की समस्या थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें पिछले महीने 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement