उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई बीजेपी नेता संजय खोकर की हत्या का ठीकरा सांसद ने बागपत पुलिस के सर फोड़ दिया है. संजय खोखर की हत्या पर बड़ा बयान देते हुए बागपत सांसद सत्यपाल सिंह ने पुलिस पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने कहा कि ये घटना बागपत पुलिस की नाकामी है. मैंने पुलिस को बताया था कि जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का जखीरा है. हर गांव में बड़े पेमाने पर अवैध हथियार हैं. उसकी शिकायत एसपी से करते हुए अभियान चलाने की मांग उठाई थी.लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सत्यपाल सिंह ने कहा कि बागपत पुलिस दोषियों को छोड़कर निर्दोषों को परेशान करती है जिससे दोषी बच जाते हैं. साथ ही सत्यपाल ने जनपद में अवैध शराब, अवैध हथियार, गांजा तस्करी, मवेशी कटान पर पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कि अब वो सीएम योगी से मुलाकात कर अधिकारियों की शिकायत करेंगे. साथ ही सांसद ने गुंडों पर कार्रवाई की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाश चाहे किसी भी पार्टी के हों उनके खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए.
दरअसल बागपत में बीजीपी की मजबूत कड़ी और सबसे पुराने नेता संजय खोकर की हत्या ने जनपद को हिलाकर रख दिया है. जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेता आहत हैं और पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी सांसद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने बागपत एसपी और पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया.
दुष्यंत त्यागी