UP: बस ड्राइवर की एक चूक से स्कूल कैंपस में मासूम की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई है. 6 साल का मासूम आयुष स्कूल परिसर में खड़ा था, तभी बस उसके ऊपर चढ़ गया. आयुष की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
आयुष (फाइल फोटो) आयुष (फाइल फोटो)

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 6 साल के आयुष की दर्दनाक मौत
  • परिजनों का हंगामा, स्कूल पर FIR

यूपी के बागपत में स्कूल बस की चपेट में आकर 6 वर्षीय मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. ड्राइवर, स्कूल बस पीछे कर रहा था, तभी मासूम छात्र उसके नीचे आ गया और कुचलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा करते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.

Advertisement

परिजन, स्कूल प्रशासन और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. फिलहाल एसडीएम बागपत और डीएम भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

यह घटना चांदीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रावल रोड स्थित प्राइवेट स्कूल की है. चामरावल निवासी अरुण का 6 वर्षीय पुत्र आयुष पांची- चमरावल मार्ग के एक पब्लिक स्कूल में यूकेजी कक्षा का छात्र है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूल पहुंच गया था, जहां स्कूल परिसर में ही बस को ड्राइवर बैक कर रहा था, उसी दौरान वह छात्र बस के टायर के नीचे आ गया.

6 साल के मासूम आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और गाड़ी ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया. एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत कराया.

Advertisement

इस मामले में बागपत के डीएम राजकमल यादव ने कहा कि आज बड़ी दुखद घटना हुई है, इसमें जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. गाड़ियां सीज की जा चुकी है. विद्यालय की भी सीलिंग की कार्रवाई कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement