सोनभद्र नरसंहार: बरसी मनाने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

सोनभद्र नरसंहार पिछले साल 17 जुलाई को हुआ था. सोनभद्र के उम्भा गांव में रहने वाले 10 गरीब आदिवासियों की एक भूमि विवाद में हत्या कर दी गई थी और कुछ लोग गोली लगने से घायल भी हुए थे. कांग्रेस के कुछ नेता उसी नरसंहार की बरसी पर पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे.

Advertisement
मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन (फोटो साभार: यूपी कांग्रेस) मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन (फोटो साभार: यूपी कांग्रेस)

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

  • यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू पुलिस हिरासत में
  • कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ सोनभद्र के उम्भा गांव जा रहे थे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के प्रमुख अजय कुमार लल्लू और अन्य नेताओं को भदोही जिले में पुलिस ने गुरुवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया, जब वे उम्भा गांव में सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थे.

Advertisement

इंडिया टुडे को एक बयान जारी करते हुए, यूपीसीसी के संयोजक (मीडिया) ललन कुमार ने कहा, "यूपीसीसी के प्रमुख तीन अन्य राज्य नेताओं के साथ उन लोगों को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, जो एक साल पहले सोनभद्र के उम्भा गांव में नरसंहार में मारे गए थे. वे पीड़ित परिवारों से मिलने वाले थे लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार जो गरीब विरोधी है ने एक बार फिर पुलिस का दुरुपयोग किया और हमारे नेताओं को रोका. उन्हें जबरदस्ती पकड़ लिया गया और भदोही जिले के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है."

ललन कुमार ने अपने बयान में आगे कहा, "यह सरकार डरी हुई है और वंचितों और आदिवासियों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि प्रशासन का दुरुपयोग हमें डरा नहीं सकता है और हम बीजेपी द्वारा शोषित लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. सोनभद्र में आदिवासी परिवार अभी भी सरकार की प्रतीक्षा में हैं कि वे स्कूल खोलने, उन्हें जमीन देने, विकास कार्य प्रदान के बारे में उनसे किए गए वादों को पूरा करें, जिसकी घोषणा खुद सीएम ने की थी. योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पार्टी से डरे हुए हैं और इसीलिए हमारे नेताओं को फिर से गिरफ्तार किया जा रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगला खाली करने के नोटिस के बाद लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका, ये होगा नया ठिकाना

यूपीसीसी प्रमुख और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सरकार के विरोध में मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता जमा हो गए और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को जवाब देते हुए यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, "अजय लल्लू और कांग्रेस के नेता कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करना चाहते हैं, महामारी के दौरान गंदी राजनीति करते हैं. उन्हें कोविड​​- 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया और जेल में भेजा गया. अदालत ने भी उन्हें प्रवासी कामगारों की दुर्दशा पर राजनीति करने के लिए फटकार लगायी थी. सोनभद्र में हुई दुखद घटना, आदिवासियों का शोषण करने और भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है."

यह भी पढ़ें: यूपी में प्रियंका एक्टिव, क्या इसलिए सोनिया की बैठक से सियासी डिस्टेंस बना रहीं BSP-SP

बता दें कि सोनभद्र नरसंहार पिछले साल 17 जुलाई को हुआ था. सोनभद्र के उम्भा गांव में रहने वाले 10 गरीब आदिवासियों की एक भूमि विवाद में हत्या कर दी गई थी और कुछ लोग गोली लगने से घायल भी हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement