योगी सरकार ने खत्म किए छह भत्ते, आठ लाख कर्मचारियों को होगा नुकसान

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह तरह के भत्तों को समाप्त कर दिया है. जिससे आठ लाख से अधिक कर्मचारियों को नुकसान होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ सरकार ने खत्म किए  कर्मचारियों को मिलने वाले छह भत्ते.(फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ सरकार ने खत्म किए कर्मचारियों को मिलने वाले छह भत्ते.(फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह तरह के भत्तों को खत्म कर दिया है. समय-समय पर इन भत्तों का कर्मचारी लाभ उठाते थे. योगी सरकार के फैसले से आठ लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नुकसान होगा. सरकार ने गुरुवार को इसका शासनादेश भी जारी कर दिया.

सरकार का कहना है कि जिन भत्तों को खत्म किया गया है, उनकी अब जरूरत नहीं रह गई है. इसलिए पहले की व्यवस्था के मुताबिक जारी ये भत्ते अब तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिए गए हैं. बता दें कि पहले कंप्यूटर संचालन व प्रोत्साहन भत्ता, द्विभाषी टाइपिंग, द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता मिलता था. जबकि अब यह अनिवार्य योग्यता हो गई है. इसी तरह से स्टोर कीपर को नकदी भंडारों व मूल्यवान वस्तुओं की रक्षा के एवज में मिलने वाला कैश हैंडलिंग भत्ता, सीमित परिवार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकतम एक हजार रुपये का परिवार कल्याण प्रोत्साहन भत्ता, परियोजना भत्ता, स्नातकोत्तर भत्ता भी खत्म कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल कर्मचारियों का स्वैच्छिक परिवार कल्याण प्रोत्साहन भत्ता समेत छह भत्ते खत्म करने का फैसला पिछली कैबिनेट बैठक में ही ले लिया गया था, मगर कर्मचारियों की संभावित नाराजगी को ध्यान में रखकर इस आदेश को दबा दिया गया था. यहां तक कि आखिरी कैबिनेट ब्रीफिंग में राज्य सरकार के प्रवक्ताओं ने केवल 18 मामलों पर ही निर्णय की जानकारी दी थी. इन भत्तों पर निर्णय को उस वक्त सार्वजनिक नहीं किया गया था. मगर अब जाकर 22 अगस्त को सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया. द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता  के तौर पर 100 व 300 रुपये प्रतिमाह, जबकि स्नातकोत्तर भत्ते के रूप में 4500 रुपये मिलते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement