कुख्यात उधम सिंह की पत्नी की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, पति का एनकाउंटर न कर दे पुलिस

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात 9 सालों से जेल में बंद उधम सिंह की पत्नी को भी अपने पति के एनकाउंटर का डर सताने लगा है जिसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. फिलहाल अभी उधम सिंह आज़मगढ़ की जेल में बंद है.

Advertisement
यूपी पुलिस से डरे अपराधी! (प्रतीकात्मक तस्वीर) यूपी पुलिस से डरे अपराधी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उस्मान चौधरी

  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

  • उधम सिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपने पति की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई
  • उधम सिंह की पत्नी को भी अपने पति के एनकाउंटर का डर सताने लगा

यूपी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. कानपुर में हुए विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर के बाद अब दूसरे जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के घर वालों को उनके एनकाउंटर का डर सताने लगा है. इसी के चलते कुख्यात उधम सिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपने पति की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.

Advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात 9 सालों से जेल में बंद उधम सिंह की पत्नी को भी अपने पति के एनकाउंटर का डर सताने लगा है जिसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. फिलहाल अभी उधम सिंह आज़मगढ़ की जेल में बंद है.

कुख्यात उधम सिंह की पत्नी ने कहा कि उन्हें उनके पति के एनकाउंटर की आशंका है. इसलिए उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन याचिका दाखिल की है. मेरठ में कुख्यात उधम सिंह की पत्नी मीडिया के सामने आईं. उन्होंने अपने पति उधम सिंह के एनकाउंटर की आशंका जाहिर करते हुए उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसका कहना है, 'हमारा पति नौ साल से जेल में बंद है. हमने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट में भी ऑनलाइन याचिका दाखिल की है. हमने अपने पति उधम सिंह की सुरक्षा की गुहार लगाई है.'

Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 9 लोग लापता

पुलिस को नहीं मिला पत्र-

उधम सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने जो पत्र पुलिस अधिकारियों को भेजा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को ये सूचना प्राप्त हुई है कि उधम सिंह की पत्नी ने एक याचिका दायर की है और पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक उन को कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जो उनकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं वो निराधार हैं.

जानिए कहां बसे हैं दुनिया के वो 12 देश जहां कोरोना का एक भी केस नहीं

पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधी जब भी पेशी के लिए आते हैं उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है और हमने न्यायालय से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी चाहिए. जहां तक उधम सिंह का मामला है उसके ऊपर 28 से ज्यादा हत्या के मुकदमे मिलाकर लगभग कुल 84 मुकदमे दर्ज हैं और जो भी इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई बनती है वो की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement