UP: 25 अक्टूबर को वाराणसी जाएंगे PM मोदी, करेंगे 5229.96 करोड़ 30 योजनाओं का लोकार्पण

आने वाले 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां प्रधानमंत्री 5229.96 करोड़ 30 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement
PM Narendra Modi PM Narendra Modi

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • वाराणसी में 25 अक्टूबर को जनसभा संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा वाराणसी के आराजीलाइन विकासखंड के रिंग रोड 2 के पास मेहंदीगंज गांव में होनी है. कोरोनाकाल के बाद ये पीएम मोदी की पहली जनसभा है. इसके पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और लगभग 1583 करोड़ की 280 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था.

Advertisement

भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में किसानों को शामिल करने का भी लक्ष्य रखा है. 25 अक्टूबर को पीएम मोदी लगभग 5229 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करके सौगात भी देंगे और राष्ट्रीय आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की लॉन्चिंग भी वाराणसी से करेंगे.

पीएम मोदी के हाथों 5229.96 करोड़ की लोकार्पित होने वाली 30 योजनाएं-

- 4.96 करोड़ रुपये मंडी परिषद में पेस्टिसाइड लैब सहित अन्य विकास कार्य
- 1.70 करोड़ रुपये में आराजी लाइन में बायोगैस प्लांट पर एग्रीकल्चर फार्म व अन्य कार्य
- 23 करोड़ रुपय में शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट
- 2.75 करोड़  रुपये में आईटीआई करौंदी में आवासीय भवन
- 28.78 करोड़ रुपये में बीएचयू गर्ल्स हास्टल में 200 रुम
- 27.82 करोड़ रुपये में बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर
- 70 करोड़ रुपये में बीएचयू में धनराजगिरी ब्यायज ब्लाक हास्टल ब्लाक
- 40 करोड़ रुपये में बीएचयू में रेजीडेंसियल अपार्टमेंट
- 6.60 करोड़ रुपये में पलही पट्टी में विज्ञान व वाणिज्य संकाय विभाग की स्थापना
- 26.21 करोड़ रुपये में कोनियाघाट का यमुना पर पुल निर्माण
- 19.14 करोड़ रुपये में दो लेन का कालिकाधाम पुल
-18.66 करोड़ रुपये में वाराणसी कैंट से पड़ाव मार्ग
- 10.85 करोड़ रुपये में चांदपुर आस्थान में सड़क और सीवर का काम
- 3509.14 करोड़ रुपये में वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 का पैकेज-2
- 1011.29 करोड़ रुपये में रिंग रोड-2 का पैकेज -1
- 72.91 करोड़ रुपये में 10 एमएलसडी क्षमता की रामनगर एसटीपी
- 201.65 करोड़ रुपये में वरुणा का तट सौंदर्यीकरण और चैनलाइजेशन
- 15.80 करोड़ रुपये में गंगा गोमती के कैथी संगम तक का सौंदर्यीकरण
- 10.78 करोड़ रुपये में गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का सौंदर्यीकरण
- 2.02 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध से मुंशी घाट तक सौंदर्यीकरण
- 1.68 करोड़ रुपये में शूल टंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास
- 26.77 करोड़ रुपये में सर्किट हाउस पर अंडरग्राउंड पार्किंग
- 23.31 करोड़ रुपये में टाउन हाल पार्किंग और पार्क
- 13.53 करोड़ रुपये में राजमंदिर वार्ड का पुनरोद्धार
-16.22 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार
-12.65 करोड़ रुपये में जंगमबाड़ी वार्ड का पुनरोद्धार
-16.97 करोड़ रुपये में शहर के आठ कुंडों का सौंदर्यीकरण
- 2.59 करोड़ रुपये में चकरा तालाब का विकास व सौंदर्यीकरण
- 6.94 करोड़ रुपये में पद्मविभूषण गिरिजा देवी मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण
- 2.74 करोड़ रुपये में राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:00 बजे वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर वहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर सीधे मेहंदी गंज जनसभा स्थल पर आएंगे और लगभग 1 घंटे के पूरे कार्यक्रम के बाद वापस हेलीकॉप्टर में बैठकर एयरपोर्ट चले जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement