UP Nikay Chunav: कितनी सीट हो सकती है आरक्षित, देखें आरक्षण की संभावित लिस्ट  

UP Nagar Nikay Election 2022: मुरादाबाद जिलाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्डो का आरक्षण संभावित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. फाइनल शासन करेगा , शासन की तरफ से सूची जल्द जारी होगी. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम में कुल 70 वार्ड है, जिसमे एससी के लिए 7 आरक्षित है, ओबीसी वर्ग के लिए 18 है, महिलाओं के लिए 15 है, यहां कुल 40 आरक्षित और 30 अनारक्षित है.

Advertisement
UP Nagar Nikya chunav 2022 UP Nagar Nikya chunav 2022

जगत गौतम / सुधीर शर्मा

  • मुरादाबाद/फिरोजाबाद ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

यूपी नगर निगम चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है. यहां महापौर सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है, यही कारण है कि इस बार महापौर के टिकट के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी है. खुद मौजूदा मेयर विनोद अग्रवाल ने यह बात स्वीकारी है. 

निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो सकता है. मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि अगर आरक्षण में यदि यह सामान्य सीट रहती है तो पार्टी सीटिंग मेयर होने के नाते पार्टी को पुनः विचार करना चाहिए, लेकिन यही महिला सीट होती है तो यहां महिला में भी कई दावेदार हैं, यदि पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होती है तो उसमें भी बहुत सारे कार्यकर्ता है जो चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है. 

Advertisement

आपको बता दें की जिलाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्डो का आरक्षण संभावित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. फाइनल शासन करेगा , शासन की तरफ से सूची जल्द जारी होगी. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम में कुल 70 वार्ड है, जिसमे एससी के लिए 7 आरक्षित है, ओबीसी वर्ग के लिए 18 है, महिलाओं के लिए 15 है, यहां कुल 40 आरक्षित और 30 अनारक्षित है. 


निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नामांकन फार्म भरने की फीस व चुनावी खर्च की राशि तय हुई 

फिरोजाबाद में नगर निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करने की तैयारी में है. अब मेयर के प्रत्याशी की जमानत राशि 12 हजार होगी, नगर निगम पार्षद के किये प्रत्याशी फॉर्म 400 रुपये में मिलेगा और  जमानत राशि 2500 रुपये होगी. 
नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए फार्म ₹ 500 में मिलेगा, जमानत राशि 8 हजार होगी. नगर पालिका सभासद का फार्म 200 रुपये में मिलेगा तथा जमानत राशि 2 हजार होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 250 रुपये में फॉर्म जमानत राशि 5 हजार होगी. महिला प्रत्याशियों और अनुसुचित जाति के प्रत्याशियों को इसकी आधी रकम पर फार्म मिल जाएगा. निर्वाचन निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नगर पालिका की मेयर, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए उम्र 30 वर्ष तथा पार्षद व सभासद की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 

Advertisement

चुनाव खर्च भी निर्धारित किया गया 

 नगर निकाय में प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए जाने वाली धनराशि की बात करें तो मेयर 35 लाख रुपए तक ही चुनाव में खर्च कर सकेंगे. वहीं नगर निगम पार्षद पद के लिए ₹ 3 लाख खर्च कर सकेंगे. नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव में ₹ 9 लाख खर्च कर सकेंगे. नगर पालिका सभासद चुनाव में 2 लाख खर्च कर सकेंगे. नगर पंचायत अध्यक्ष ढाई लाख खर्च कर सकेंगे, नगर पंचायत सभासद 50 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement