कानपुर के Rave Moti मॉल में लगी भीषण आग, छत पर फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाला

कानपुर के रेव मोती मॉल (Rave Moti Mall Kanpur) में आज भीषण आग (Massive fire) लग गई. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. कुछ लोग आग लगते ही छत पर भाग गए. इसके बाद आग पहले और दूसरे फ्लोर पर फैल गई. पूरे परिसर में धुआं भर गया. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां मौके पर हैं. गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
कानपुर के रेव मोती माल में लगी भीषण आग, छत पर फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाला. (Photo: Aajtak) कानपुर के रेव मोती माल में लगी भीषण आग, छत पर फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाला. (Photo: Aajtak)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने पाया काबू
  • पहले और दूसरे फ्लोर में हर तरफ भरा धुआं
  • फायर ब्रिगेड ने छत पर फंसे लोगों को सकुशल निकाला

यूपी के कानपुर (UP Kanpur) में रेव मोती मॉल (Rave Moti Mall) में आज भीषण आग लग गई. आग पहले और दूसरे फ्लोर में लगी. सेकंड फ्लोर के काफी कर्मचारी छत पहुंच गए थे, ऐसे उन्हें निकालना चुनौती था. पुलिस और फायर ​ब्रिगेड ने सभी को सलामत निकाल लिया. पुलिस के मुताबिक, ये आग बिग बाजार में लगी थी, जो धीरे-धीरे अन्य जगह पहुंच गई. हालांकि  माल के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए माल के फायर सिस्टम का प्रयोग शुरू कर दिया. धुएं से पूरे मॉल में अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला. 

Advertisement

फायर ब्रिगेड ने रेव मोती मॉल में जहां आग लगी, उस जगह को पानी से भर दिया, जिससे आग और न फैल सके. माल में गैस पाइप लाइन भी थी, जिसे काटकर बड़ा हादसा होने से बचाया गया. ज्वाइंट कमिशनर (Joint commissioner) आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी थी.

यूपी: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 40 बीघे गेहूं जलकर खाक, किसानों को मिलेगा मुआवजा!

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. धुआं भी निकाला जा रहा है. गनीमत रही कि आग से किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. सिविल डिफेंस कर्मचारी ने बताया कि हमने अंदर चेक किया है, वहां कोई नहीं है. सबको बाहर निकाल दिया है. परिसर में धुआं भरा है. अंदर गैस लाइन भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement