ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तो तमाम सरकारें और संस्थान इनाम दे रहे हैं, लेकिन सोमवार को हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कदम आगे जाकर रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले दस खिलाड़ियों को भी दस-दस लाख के इनाम दिए.
साक्षी, सिंधु को 1-1 करोड़ रुपये
अखिलेश यादव ने सोमवार को कुल मिलाकर 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिसमें ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक, पीवी सिंधु और अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाली दीपा करमाकर को एक एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. 20 खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार दिए गए, जिसमें तीन लाख 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.
'खेल बजट आठ गुना बढ़ाया गया'
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि इतना बड़ा देश होने के बावजूद भारत मेडल की जीतने के मामले में काफी नीचे नजर आता है. उन्होंने कहा कि रियो का मौका तो हाथ से निकल गया, लेकिन टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी ऐसी करनी चाहिए कि भारत की झोली में ज्यादा से ज्यादा मेडल आ सके. अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जितना कुछ किया गया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में खेल का बजट आठ गुना बढ़ाया गया है. इससे पहले लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार में 51000 हजार रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर तीन लाख ग्यारह हजार रुपए कर दिया गया है.
जिन लोगों को पुरस्कार दिए गए उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, एथलीट सीमा पूनिया और सुधा सिंह और शूटर जीतू राय शामिल थीं. पद्मश्री मोहम्मद शाहिद को हॉकी के लिए मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया, जो उनकी पत्नी ने लिया.
लव रघुवंशी / बालकृष्ण