शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल सैय्यदा शादाब फातिमा ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि अखिलेश हाफ पैंट पहनते थे जब साइकल चली थी.
यूपी में सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहीं और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैय्यदा शादाब फातिमा ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि इनका मकसद चुनाव में प्रत्याशियों से केवल पैसा वसूलना है और इनका जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. फातिमा ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन को मायावती लीड कर रही हैं और मायावती जो रास्ता दिखाएंगी, उसी पर अखिलेश यादव आंख बंद कर चलेंगे.
फातिमा ने कहा कि अखिलेश यादव ने न संघर्ष किया है और न करेंगे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा कि पहले मायावती कहती थीं कि चढ़ गुंडों की छाती पर, बटन दबाओ हाथी पर और अब बुआ-भतीजे का खेल चल रहा है तो लोग कहेंगे कि गुंडे चढ़ गए गोदी में गोली मारेंगे छाती में.
उन्होंने रामगोपाल यादव और आजम खान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रामगोपाल यादव को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते. समाजवादी पार्टी को खड़ा करने में मुलायम सिंह के साथ साथ शिवपाल यादव का बहुत बड़ा योगदान था. आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सपा के नेता हैं जनाब मोहम्मद आजम खान. 2017 में एक जनसभा में बसपा के लिए कहा था कि चांदी की थाल में चांदी की वरक में लिपटी हुई गंदगी है, इसको छूना नहीं है. आजम खान अब क्या करेंगे. आपके नेता अखिलेश यादव उसी चांदी की थाल में चांदी की वरक में लिपटी गंदगी को माथे पर चंदन की तरह लगा लिया है. क्या आप उसे माथे पर लगाओगे?'
फातिमा ने गाजीपुर में ये बातें कहीं. फातिमा यूपी की सोलहवीं विधानसभा सभा में सपा से विधायक रहीं. 2012 में इन्होंने जहूराबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-377) से चुनाव जीता. फातिमा अब शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हैं. शिवपाल यादव की पार्टी पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था, किसानों और आमजन की समस्याओं को लेकर 6 फरवरी को बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. फातिमा भी गाजीपुर के सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगी.
aajtak.in