उत्तर प्रदेश फिटनेस सेंटर और जिम एसोसिएशन ने आगामी अनलॉक चरण में जिम खोलने के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. कोरोना आने के बाद से कुल 14 महीनों में से लगभग 8 महीने के लॉकडाउन के कारण जिम मालिकों को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी में करीब 20,000 जिम हैं और वहां 8-9 लाख लोग अपने अस्तित्व के लिए निर्भर हैं. वर्तमान स्थिति में कई जिम मालिक किराया, बिजली और पानी के शुल्क आदि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए वे अपना व्यवसाय बंद कर रहे हैं.
इससे जिम उद्योग में नौकरियों का भारी नुकसान होगा. महासचिव चिराग सेठी ने कहा कि हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारे अनुरोध पर विचार करें और कृपया आगामी अनलॉक चरण में जिम को अनुमति दें.
बता दें कि पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी वजह से समय-समय पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी पड़ी हैं, जिस दौरान जिम समेत विभिन्न गतिविधियों को रोका गया था.
तनसीम हैदर