UP: सफाईकर्मी पर DPRO ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, सस्पेंड

जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव 24 मार्च को सुबह आठ बजे अपने आवास पर बैठे थे कि दुर्गा तिवारी नाम का सफाईकर्मी पहुंच गया और गलत कार्य के लिए दबाव बनाने लगा.

Advertisement
डीपीआरओ ने सफाईकर्मी पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. डीपीआरओ ने सफाईकर्मी पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • DPRO ने लगाया सफाईकर्मी पर आरोप
  • आरोपी सफाईकर्मी सस्पेंड, जांच के आदेश
  • सफाईकर्मी ने भी डीपीआरओ पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक सफाईकर्मी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी सफाईकर्मी को तत्काल निलंबित करते हुए एडीपीआरओ को जांच सौंप दी गई है.

दरअसल, आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव 24 मार्च को सुबह आठ बजे अपने आवास पर बैठे थे कि दुर्गा तिवारी नाम का सफाईकर्मी पहुंच गया और गलत कार्य के लिए दबाव बनाने लगा. उसका कहना था कि वह जिस सफाईकर्मी का एरियर का भुगतान करने को कहेगा उसे ही वह करें. जब अधिकारी ने ऐसा करने से मना किया तो सफाईकर्मी ने छः दिन के अंदर गोली मारने की धमकी देते हुए कफ़न का इंतज़ाम करने के लिए कहकर निकल गया.

Advertisement

 डीपीआरओ ने इस पूरे प्रकरण को जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन और एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा को अवगत करा दिया है.यही नहीं उक्त सफाईकर्मी को निलंबित करते हुए एडीपीआरओ को पूरे प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया है. डीपीआरओ इसमें सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में भी जुट गए हैं.

दुर्गा तिवारी नाम का सफाईकर्मी अमवा होलपन पांडेय विकास खण्ड पथरदेवा में तैनात है. उसका आरोप है कि डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव एरियर भुगतान के लिए अपने विश्वास पात्र लोगों से प्रत्येक सफाईकर्मी से आठ हजार रुपये घूस की वसूली करवा रहे हैं. दुर्गा तिवारी का कहना है कि 2010 से 2014 वर्ष के बीच वेतन का अंतर 34 हज़ार 48 रुपये और एसीपी के तहत सात महीने का एरियर 14 हज़ार रुपये का भुगतान किया जाना है इसके लिए उसके नेतृत्व में सफाईकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल डीपीआरओ महोदय से तीन-चार बार मिल चुका है लेकिन वह भुगतान बिना घूस के करने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

इसके लिए डीपीआरओ ने 24 मार्च को मिलने के लिए बुलाया कहा कि घर आओ बैठकर बात करते है .हम गए तो कहने लगे कि तिवारी क्यों विरोध कर रहे हो. हमने कहा कि आठ हजार रकम बड़ी होती है सर. हम नहीं दे सकते तो उन्होंने भुगतान करने से मना करते हुए गाली-गलौज करते हुए हमें घर से भगा दिया.


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement