यूपी विधानसभा चुनाव: बेरोजगारी फार्म के जरिये घर -घर जाकर युवाओं को साध रही कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में होने जा रहा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब घर- घर पहुंचकर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरवा रही है. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सचिन रावत के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवाओं की तरफ से संवाद किया जा रहा है. उसमें साफ तौर से सरकारी नौकरी में भर्ती की प्रक्रिया 1 साल के अंदर पूरी हो यह मांग की जा रही है.

Advertisement
Congress Congress

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • यूपी चुनाव के लिए युवाओं को साध रही कांग्रेस
  • नौकरी संवाद के लिए घर-घर पहुंच रही कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अब आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले घर- घर पहुंचकर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरवा रही है. इसमें S.M.S. रजिस्ट्रेशन नंबर  पूछा जा रहा है. साथ ही पार्टी घर की नौकरी से संबंधित जानकारी और परिवार में आर्थिक रूप से क्या स्टेटस है, ये सब पूछ रही है. 

इसमें यह डिटेल दी गई है कि क्या आप कभी नौकरी में थे? हां या नहीं? क्या आप अपने परिवार पर आर्थिक रूप से आश्रित हैं? हां या नहीं? क्या आप पर शिक्षा लोन है हां या नहीं? इस फॉर्म को कांग्रेस के युवा कांग्रेस घर-घर पहुंचकर लोगों से भरवा रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सचिन रावत के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवाओं की तरफ से संवाद किया जा रहा है. उसमें साफ तौर से सरकारी नौकरी में भर्ती की प्रक्रिया 1 साल के अंदर पूरी हो यह मांग की जा रही है. इसके साथ-साथ संविदा नहीं पूर्ण रोजगार देने की बात कही जा रही है. हर जिले में उद्योग खोलना और रोजगार की गारंटी भी दी जाए. नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाए. इस तरीके की मांग भी पोस्टर के जरिए युवाओं को दिखा रहे हैं.

नौकरी संवाद के जरिए कांग्रेस लगातार उत्तर प्रदेश में लोगों के घर- घर पहुंच रही है और दरवाजे पर जाकर इस तरीके के फॉर्म फिल करवा रही है. साफ तौर पर कांग्रेस युवाओं को विधानसभा चुनाव में दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह उनके साथ कितना खड़ी है. इस संवाद के जरिए वह लोगों से उत्तर प्रदेश में नौकरी और रोजगार की बात कर रही है. ये सब कुछ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में इसको आयोजित किया जा रहा है जिसमें यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement