मेरठ में देर रात पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी अपराधी ढेर

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. बुधवार देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश मारे गए. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए जिसमें एक सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
मुठभेड़ में 2 बदमाश मारे गए हैं. (फाइल फोटो) मुठभेड़ में 2 बदमाश मारे गए हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. बुधवार देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश मारे गए. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए जिसमें एक सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान पंकज उर्फ बन्टी और शहजाद के रूप में हुई है. दोनों जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक ये दोनों बदमाश कांधला में 96 किलो चांदी की लूट की घटना में शामिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement