नोएडा एक्सटेंशन में रहने वालों के लिए खुशखबरी, एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा 'पृथला फ्लाईओवर'

दिल्ली के सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने वाले लोग भी सिग्नल फ्री यातायात का लुत्फ उठा सकेंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को इस पुल के बनने के बाद काफी सुविधा होने वाली है.

Advertisement
नॉएडा, नॉएडा एक्स्टेंशन के ट्रैफिक जाम को कम करने में करेगा मदद नॉएडा, नॉएडा एक्स्टेंशन के ट्रैफिक जाम को कम करने में करेगा मदद

तनसीम हैदर

  • नॉएडा,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट
  • नोएडा के ट्रैफिक जाम को कम करेगा फ्लाईओवर
  • दिल्ली के सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ तक जाम में होगी कमी

दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक की समस्या आम बात है. ट्रैफिक में फंसे रहने के कारण लाखों नागरिकों का कीमती वक्त खराब होता है. फिलहाल नोएडा और दिल्ली के बीच रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. नोएडा के महत्वपूर्ण पृथला फ्लाईओवर के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है.

नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने इस बात की जानकारी दी. नोएडा के एमपी-3 मार्ग पर स्थित परथला चौक पर 697 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने के लिए एजेंसी को काम दे दिया गया है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

ये फ्लाईओवर मंगलम बिल्डकॉन लिमिटेड को दिया गया है. इस परियोजना के निर्माण में करीब 80 करोड़ रूपए की लागत आएगी. ये 6 लेन का फ्लाईओवर होगा. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद नोएडा के सेक्टर 51, 52, 18, 70, 71, 72, 73, 74,75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के लोगों को यातायात में बेहद सहूलियत होने वाली है.

दिल्ली के सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने वाले लोग भी सिग्नल फ्री यातायात का लुत्फ उठा सकेंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को इस पुल के बनने के बाद काफी सुविधा हो जाएगी. इस परियोजना पर जल्द से जल्द काम करने के लिए रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement