सुमित एनकांउटर करने वाले इंस्पेक्टर को सपा नेता अतुल प्रधान की धमकी

सुमित के एनकाउंटर को लेकर मेरठ के कमिश्नरी पार्क में रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुमित के परिवार के सदस्यों ने मुंडन भी कराया.

Advertisement
सपा नेता अतुल प्रधान सपा नेता अतुल प्रधान

जावेद अख़्तर

  • मेरठ,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

समाजवादी पार्टी नेता अतुल प्रधान का एक कथित विवादित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह सुमित गुर्जर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

यह कथित वीडियो मवाना इलाके के मकदूमपुर की जनसभा का है, जिसे सपा नेता ने संबोधित किया था.

सपा नेता के इस विवादित बयान के बारे में पूछे जाने पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस विवादास्पद वीडियो को लेकर उन्होंने मेरठ के एसएसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

क्या है केस

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में एक मुठभेड़ के दौरान बागपत के सुमित गुर्जर को मार गिराने का दावा किया था. पुलिस ने कहा था कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. हालांकि, सुमित के परिजनों ने इसका जमकर विरोध किया था.

वीडियो वायरल होने पर अतुल प्रधान मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. वहीं सुमित के एनकाउंटर को लेकर मेरठ के कमिश्नरी पार्क में रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुमित के परिवार के सदस्यों ने मुंडन भी कराया.

मेरठ में धारा 144 लागू होने के बाद भी धरना-प्रदर्शन किए जाने पर अतुल प्रधान और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement