प्राइमरी स्कूल में उर्दू पढ़ाने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सरकारी आदर्श प्राथमिक स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में उर्दू में प्रार्थना होती हुई दिखाई दे रही है और उर्दू पढ़ाए जाने की बात कही जा रही है. अब यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है. मेरठ के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

यूपी के मेरठ (Meerut) में सरकारी आदर्श प्राथमिक स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्कूल में उर्दू में प्रार्थना हो रही है और उर्दू पढ़ाए जाने की बात कही जा रही है. अब यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है. वहीं, मेरठ के जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, मेरठ के बहरोड माजरा ब्लॉक स्थित सरकारी आदर्श प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

वीडियो में स्कूल में प्रार्थना होती नजर आ रही है. प्रार्थना के समय उर्दू तराना बच्चे गा रहे हैं. साथ ही स्कूल टीचर्स बच्चों को उर्दू की किताब पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

देखें वीडियो...

वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की उड़ी नींद 

वायरल वीडियो जब से शिक्षा विभाग के सामने आया है, तब से अधिकारियों में हड़कंप मचा है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने वीडियो की जांच करने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि स्कूल से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा.

उर्दू की किताबें.

झारखंड के स्कूलों में संडे को पढ़ाई, जुमा पर स्कूल बंद

बिहार और झारखंड के स्कूल को संडे को खोल कर जुमा यानी शुक्रवार के दिन बंद रखने की भी कई खबरें सामने आई हैं. कई सालों से यह परंपरा वहां पर चलने का दावा लोगों द्वारा किया भी गया है.

Advertisement

मगर, अधिकारियों के पता तक नहीं चला. जब कई मामले सामने आए, तब जाकर जांच कराए जाने की बात कही गई थी. ज्यादातर स्कूल ऐसे स्थानों पर हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. इसके अलावा इन स्कूलों में राष्ट्रगान भी नहीं गाए जाने की भी बात सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement