यूपी के इस गांव में सांप का खौफ, रात भर सो नहीं पा रहे लोग

लोगों ने बताया कि अब तक गांव में 4 लोगों को सांप काट चुका है. जिन-जिन घरों में सांप देखा गया है वहां के लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं. सांप की दहशत इतनी है कि लोगों ने पंचायत बुलाकर इसका समाधान करने का उपाय खोजने की बात कही. पूरे गांव में सांप की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
सांप की वजह से दहशत में गांव के लोग सांप की वजह से दहशत में गांव के लोग

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत ,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बागपत के टोहडी गांव में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल एक सांप अबतक महिला समेत गांव के चार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. सांप के काटने से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में सांप को लोगों की चारपाई और मकानों में घूमते हुए देखा गया है. सांप के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए लोगों ने सीसीटीवी कैमरे भी घर पर लगाए हैं. दो लोगों की चारपाई पर घूमते हुए सांप की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. लोगों को घरों में सोने में भी डर लग रहा है. 

Advertisement

यह मामला बड़ौत क्षेत्र के टोहडी गांव का है, जहां सांप के काटने से अशोक शर्मा की मौत हुई. वहीं गांव की रहने वाली एक महिला और तीन अन्य लोगों को भी सांप ने काटा. सावन महीने के बाद गांव में सांपो के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.

गांव के लोगों ने बताया कि अब तक गांव में 4 लोगों को सांप काट चुका है. जिन जिन घरों में सांप देखा गया है वहां के लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं. सांप की दहशत इतनी है कि लोगों ने पंचायत बुलाकर इसका समाधान करने का उपाय खोजने की बात कही. 

ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सांप गांव में इस कदर क्यों हमला कर रहा है. लोग अब तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या से उन्हें छुटकारा चाहिए. जिससे वो अपने घरों में चेन की नींद सो सकें. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement