यूपी के लॉ सेक्रेटरी को SC की फटकार

हत्या के एक मामले में केस के रिकॉर्ड गायब हो जाने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लॉ सेक्रेटरी को फटकार लगाई. कोर्ट ने शुक्रवार को सख्ती बरतते हुए कहा कि अगली सुनवाई में किसी भी हालत में केस रिकॉर्ड पेश करें.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

केशव कुमार / अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

हत्या के एक मामले में केस के रिकॉर्ड गायब हो जाने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लॉ सेक्रेटरी को फटकार लगाई. कोर्ट ने शुक्रवार को सख्ती बरतते हुए कहा कि अगली सुनवाई में किसी भी हालत में केस रिकॉर्ड पेश करें. कोर्ट में मौजूद लॉ सेक्रेटी आर एन पांडे को चार सप्ताह के बाद दोबारा खद पेश होने को कहा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 29 साल पहले हुए एक हत्या के मामले में चतुर्भुज नामक शख्स को निचली अदालत ने बरी कर दिया था. यूपी सरकार ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की. हाई कोर्ट ने केस रिकॉर्ड न होने से सुनवाई से इनकार कर दिया था.

यूपी सरकार ही पहुंची थी सुप्रीम कोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थी. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में माना कि केस रिकॉर्ड गुम हो गया है. इसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह तो पूरा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम खराब हो जाएगा. हम कुछ नहीं सुनेगें, हमारे सामने केवल रिकॉर्ड पेश होने चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए चार हफ्ते के अंदर केस रिकॉर्ड का पता लगाकर पेश होने का निर्देश जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement