बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, पतियों को बचाने की कोशिश में डूबी 3 महिलाएं

घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया.

Advertisement
गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है पुलिस और पीएसी गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है पुलिस और पीएसी

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा
  • पुलिस और पीएसी कर रहे तलाश
  • गोताखोरों की भी ली जा रही मदद

बुलंदशहर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान अपने पतियों को डूबते देख बचाने के लिए दो पत्नियों समेत तीन महिलाओं ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. डूबते पति तो जैसे-तैसे तट पर पहुंच गए, लेकिन महिलाएं डूब गईं.

Advertisement

पतियों की जान बचाकर खुद अपनी जान गंवाने वाली सुनीता और मीनाक्षी के शव मिल गए हैं जबकि सुनीता की बहन कामिनी की तलाश अब भी जारी है.

लापता सुनीता (फाइल फोटो)जानकारी के अनुसार घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. पुलिस और पीएसी गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है. हादसे के 24 घंटे बाद भी कामिनी का कोई पता नहीं चल सका है.

कामिनी (फाइल फोटो)

बताया जाता है कि रजपुरा थाना इलाके के डुबटा खुर्द गांव निवासी खेम चंद के पुत्र चमन की शादी रविवार को ही हुई थी. शादी के बाद परंपरागत रस्म अदायगी के लिए परिवार के लोग और रिश्तेदार गंगा तट पर पहुंचे थे. कुछ सदस्य गंगा स्नान कर रहे थे. स्नान करते समय ही दिनेश का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए चमन के बहनोई बंटी ने भी छलांग लगा दी.

मीनाक्षी (फाइल फोटो)

Advertisement
अपने पतियों को डूबता देख चमन की बहन 30 साल की सुनीता और 22 साल की कामिनी ने गंगा में छलांग लगा दी. सुनीता और कामिनी के साथ बंटी की बहन मीनाक्षी भी नदी में कूद पड़ी. दिनेश और बंटी तो जैसे-तैसे तट पर वापस आ गए, लेकिन तीनों महिलाएं लापता हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement