देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रमजान के दौरान पर्याप्त प्रबंध करने के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी एडीजी जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि लॉकडाउन का पालन हर हाल में किया जाए.
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को धर्मगुरुओं से बात और अपील करने के निर्देश दिए हैं. पुलिसकर्मियों को सलाह दी गई है कि वे धर्मगुरुओं से कहें कि वे लोगों को प्रेरित करें कि लोग ना तो जुलूस निकालें ना ही सामूहिक तौर पर धार्मिक कार्यक्रम करें.
यह भी सलाह दी गई है कि पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लॉकडाउन पालन करने के लिए पुलिसकर्मी जागरूकता फैलाएं. यह भी हिदायत दी गई है कि हर घटना पर ड्रोने के जरिए भी नजर रखी जाए. पुलिस को सलाह दी गई है कि सांप्रदायिक और शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें. संवेदनशील इलाकों में पुलिस को गस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश मे लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
उत्तर प्रदेश में 112 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1449 तक पहुंच गया है.173 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं. 21 लोगों की मौत कोरोना की वजह से राज्य में हुई है.
बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ में कोरोना की वजह से 1-1 लोगों की मौत हुई है. 3 लोगों की मौत मेरठ और 5 लोग मुरादाबाद में संक्रमण की वजह से मरे हैं. प्रतापगढ़ कोरोना वायरस फ्री जिला हो गया है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 11थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा केस आगरा से सामने आए थे. कोरोना वायरस से कुल 324 लोग संक्रमित हैं, वहीं 170 लखनऊ में और 103 लोग नोएडा में. उत्तर प्रदेश में कोरना वायरस के एक्टिव केस 1255 है.
नीलांशु शुक्ला