क्यूट बच्चे की माफी और टीचर का वायरल वीडियो... खुद टीचर ने बताया क्यों हो गई थीं नाराज

प्रयागराज के नैनी में रहने वाली विशाखा त्रिपाठी पिछले एक साल से सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में नर्सरी और अपर क्लास को पढ़ा रही हैं. उनके पढ़ाने के अंदाज की बच्चे के साथ ही साथी अध्यापक काफी तारीफ करते हैं. उनके पढ़ाने का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. आजतक से बात करते हुए विशाखा ने कहा कि बच्चों को जितने प्यार से हैंडल करेंगे, उतने प्यार से वह बातें सुनेंगे.

Advertisement
बच्चे अर्थव के साथ विशाखा त्रिपाठी बच्चे अर्थव के साथ विशाखा त्रिपाठी

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

सोशल मीडिया पर रूठते-मनाते हुए एक महिला टीचर और छोटे बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसे 13 दिनों में कई करोड़ से अधिक लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो पहले बिहार का बताया जा रहा था लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो यह प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का निकाला.

पिछले 2 सालों से प्रयागराज के नैनी इलाके एडीए कॉलोनी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल चल रहा है और वीडियो में नजर आ रहीं टीचर का नाम विशाखा त्रिपाठी है, जो नैनी ही इलाके में रहती हैं. विशाखा पिछले कई सालों से टीचिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो तो इस वीडियो में विशाखा त्रिपाठी ने एक बच्चे को समझाने के लिए एक यूनिक तरीका अपनाया है, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही बंटोरी.

Advertisement

11 दिनों में करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

प्रयागराज के नैनी में रहने वाली विशाखा त्रिपाठी पिछले एक साल से सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में  नर्सरी और अपर क्लास को पढ़ा रही हैं. विशाखा त्रिपाठी ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और टीचिंग के क्षेत्र में आ गईं. उनके पढ़ाने के अंदाज की बच्चे के साथ ही साथी अध्यापक काफी तारीफ करते हैं. उनके पढ़ाने का ही एक वीडियो वायरल हो गया.

यह वीडियो सितंबर का बताया जा रहा है. उस दिन भी हर रोज की तरह स्कूल में एक्टिविटीज चल रही थी. उस दौरान टीचर विशाखा त्रिपाठी ने लोअर केजी में पढ़ने वाले अथर्व सेन को बदमाशी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद विशाखा, अर्थव को अनोखे अंदाज में समझा रही हैं. इसका वीडियो टीचर निशा ने शूट किया.

Advertisement

विशाखा की साथी टीचर निशा के मुताबिक, वह लम्हा बहुत ही मार्मिक था, मुझे अच्छा लगा मैंने उसे खींच लिया, जब विशाखा स्कूल के समय से खाली हुई तो उन्हें भी यह वीडियो बहुत अच्छा लगा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया, देखते-देखते इस वीडियो ने महज 13 दिन में करोड़ों व्यूज बंटोर लिए.

आजतक से बात करते हुए विशाखा त्रिपाठी ने कहा, 'पहले मुझे पता भी नहीं था कि मेरा वीडियो वायरल हो गया है, कई लोगों ने मुझे भेजा, मुझे बहुत खुशी है, मैं सबसे बोलना चाहूंगी कि प्लीज टीचर्स आप सभी लोग गुरू हो तो गुरू की तरह बिहेव कीजिए, मारना-पीटना बहुत अलग बात है, बच्चों को जितने प्यार से हैंडल करेंगे, उतने प्यार से वह बातें सुनेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement