पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, संसदीय क्षेत्र को देंगे 1774.34 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं. वे यहां की जनता को 1774.34 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. इसके अलावा एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करते दिख जाएंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • पीएम मोदी आज 43 परियोजनाओं की देंगे सौगात
  • वाराणसी में पीएम 4 से 5 घंटे का वक्त बिताएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यूपी विधानसभा चुनाव जीत के लगभग 4 महीने बाद आ रहे हैं.आज वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 4 से 5 घंटे का वक्त बिताएंगे और तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक होंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अक्षय पात्र मिड डे मील का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम एलटी कॉलेज, अर्दली बाजार में है. इसके बाद अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने रुद्राक्ष जाएंगे. जहां देश के शिक्षाविदों के बीच में अपनी बात रखेंगे. इसके बाद अंतिम कार्यक्रम डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में है. जहां पीएम मोदी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में 20000 से 25000 लोग शामिल होंगे.

Advertisement

पीएम मोदी यहीं से सभी 43 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे. जिसकी कुल लागत 1774.34 करोड़ रुपये है. इसमें 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य, वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण, लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण, वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास जैसे कई काम शामिल हैं.

ऐसी भी कई परियोजनाएं हैं जिनका लोकार्पण प्रस्तावित बताया जा रहा है. इस लिस्ट में पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य, लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य, अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य, राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य शामिल है.

Advertisement

अब पीएम मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं तो उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डीएम ने बताया कि तेलंगाना में पीएम मोदी के काले गुब्बारे दिखाने वाली घटना के बाद पीएम की सुरक्षा को लेकर न केवल वाराणसी, बल्कि आसपास से भी वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया है. उनको रूफ टॉप ड्यूटी भी दी गई है. कार्यक्रम में एंट्री सीरियल नंबर से ही होगी जो कार्ड पर पहले से दर्ज होगा. पहचान के लिए 10 पार्टी के तो 10 सिविल डिफेंस के लोग रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement