पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने बीसलपुर के पूर्व सीओ विनीत सिंह के अमानवीय व्यवहार को लेकर ठोस कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सीओ बीसलपुर विनीत सिंह पर निवर्तमान प्रधान के पति और पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी से जबरन नाक रगड़वाने का आरोप है. इस मामले की शिकायत पर एसपी ने सीओ को मुख्यालय से अटैच किया था.
डीजीपी को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने कहा- मेरे संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के विकास खंड बिलसंडा (पीलीभीत) की ग्राम पंचायत मरौरी खास की निवर्तमान प्रधान के पति व पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी के साथ सीओ बीसलपुर विनीत सिंह ने न सिर्फ गालीगलौच व दुर्व्यवहार किया बल्कि जबरन पैर छू कर नाक रगड़वाने का मामला मेरी जानकारी में आया है. यह बहुत ही निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला है.
पुलिस अधीक्षक ने एएसपी से इस मामले की जांच कराई थी. वह इसमें दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया लेकिन कोई ठोस दंडात्मक कानूनी कार्रावई नहीं होने से क्षेत्र व जनपदवासियों में काफी रोष है. वरुण ने आगे लिखा है कि मेरा आपसे अनुरोध है कि न्यायहित को ध्यान रखते हुए अपने स्तर से दोषी सीओ के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर दण्डित करने किया जाए.
कुमार अभिषेक